Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: 'मेरे करियर की बेस्ट पारी', पाकिस्तान पर जीत के बाद दिल जीत लेगा विराट का ये बयान

IND vs PAK: 'मेरे करियर की बेस्ट पारी', पाकिस्तान पर जीत के बाद दिल जीत लेगा विराट का ये बयान

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को विराट कोहली की अबतक की बेस्ट पारी माना जा रहा है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 23, 2022 19:36 IST, Updated : Oct 23, 2022 19:36 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

Highlights

  • दिल जीत लेगा विराट का ये बयान
  • अपनी पारी को बताया सबसे बेस्ट
  • पाकिस्तान के खिलाफ मचाया धमाल

IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में 6 विकेट से मात दी है। इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे। विराट ने अपने दम पर अकेले पाकिस्तान को जमकर धोया। इस बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की एक शानदार पारी खेली। क्रिकेट फैंस विराट की इस पारी को अबतक की सबसे बेस्ट टी20 पारी मान रहे हैं। और ऐसा ही कुछ विराट ने भी अपनी शानदार बैटिंग को लेकर कहा है। 

विराट ने कहा मेरे पास शब्द नहीं है

जहां 160 रन का पीछा करते हुए लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं विराट ने अकेले दम पर पाकिस्तान के जबड़े से मैच को झीन लिया। एक तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन कोहली ने इसके बाद हार्दिक पांड्या (37 गेंद में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘यह अद्भुत माहौल है। आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है।''

कोहली ने बदला मैच का रुख

कोहली से जब पूछा गया कि उन्होंने रन गति को तेज करने के बारे में कब सोचा था तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शाहीन (अफरीदी) जब पवेलियन छोर से गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने हार्दिक से कहा कि हमें इस ओवर में अधिक रन बनाने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ (मोहम्मद) नवाज का एक ओवर बाकी था, ऐसे मैंने कहा कि अगर मैं हारिस (रउफ) के खिलाफ रन बना सका तो उन पर दबाव बनेगा।’’ भारत के इस पूर्व कप्तान ने क्रीज पर हार्दिक के साथ को शानदार करार देते हुए कहा, ‘‘हार्दिक ने मुझे भरोसा रखने के लिए कहा था। उसने कहा था कि अगर हम आखिर तक रहे तो मैच जीतेंगे। (मोहम्मद) नवाज का एक ओवर बाकी है और उस में रन बन सकते हैं।’’

इस पारी को बताया सबसे बेस्ट

लंबे समय तक लय से दूर रहने के कारण आलोचना का सामना करने वाले कोहली ने भावुक होकर कहा, ‘‘यह बहुत ही विशेष पल है। मैं पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली गई अपनी पारी को इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ मानता था लेकिन अब शायद मैं कहूंगा कि यह मेरी सबसे बेहतरीन पारी है।’’ ‘किंग कोहली’ ने कहा, ‘‘उस मैच में मैंने 52 (51) गेंद में 82 रन (नाबाद) की पारी खेली थी और आज 53 गेंद में 82 रन (नाबाद) बनाए।’’

कोहली ने यहां 2016 टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया जिसमें उनकी पारी से भारत ने जीत के लिए 161 रन के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल किया था। उन्होंने भावुक होकर फैंस का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां पर मौजूद सभी दर्शकों का धन्यवाद कहना चाहूंगा। मैं जब संघर्ष कर रहा था तब यही वह लोग थे जो मेरे साथ थे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement