Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली का AURA, रणजी मैच देखने के लिए रात 3 बजे से लाइन में लगे लोग, फिर भी लौटना पड़ा घर

विराट कोहली का AURA, रणजी मैच देखने के लिए रात 3 बजे से लाइन में लगे लोग, फिर भी लौटना पड़ा घर

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं। विराट कोहली 13 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 30, 2025 12:24 IST, Updated : Jan 30, 2025 13:02 IST
Ranji Trophy
Image Source : PTI / X रणजी ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली को देखने पहुंचे फैंस

रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी खेल रहे हैं। विराट कोहली ने लगभग 13 साल पहले रणजी का कोई मुकाबला खेला था। इस मैच के लिए DDCA ने फ्री एंट्री रखी है। ऐसे में हजारों की तादाद में फैंस मैच देखने के लिए पहुंचे हैं। फैंस यह मैच सिर्फ एक खिलाड़ी के कारण देखने के लिए पहुंचे हैं, वो है विराट कोहली।

विराट का AURA

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन इस मुकाबले के लिए सिर्फ 10000 फैंस को अनुमति दी थी। मैच देखने के लिए पहले आओ और पहले पाओ वाली स्कीम का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन फैंस की भारी मात्रा को देखते हुए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के और भी स्टैंड्स को खोल दिया। अभी इस मैच को कुल 17000 लोग आ चुके हैं। कई फैंस को ऐसे भी थे जो देर रात 3 बजे से ही स्टेडियम की गेट पर खड़े थे। इससे ही साफ हो गया है कि विराट कोहली का कद कितना पड़ा हो गया है।

कई फैंस लौटे घर

पहले आओ और पहले पाओ वाली स्कीम के कारण कई फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिल सकी। जिसके कारण उन्हें घर लौटना पड़ा है। इस मुकाबले को फैंस अपने घरों से भी देख सकते हैं। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी के इस मुकाबले को आप फ्री में देख सकते हैं। इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जा रही है। इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी आयुष बडोनी के हाथों में हैं।

दिल्ली की प्लेइंग 11

अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, विराट कोहली, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव रघुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा

यह भी पढ़ें

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर

मोहम्मद सिराज के बाद टीम इंडिया की इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में आईं नजर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement