भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके। विराट कोहली से इस मुकाबले में फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने फैंस को निराश किया। इस मैच में आउट होते ही विराट कोहली के साथ ऐसी घटना हो गई जो उनके पूरे करियर में पहली बार हुआ है। विराट कोहली का ऐसे आउट होना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेतों में से एक नहीं है।
विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा
विराट कोहली का बल्ला जब-जब पाकिस्तान के खिलाफ चलता है हमारे पड़ोसियों लिए मुश्किलें डबल हो जाती हैं। खास करके पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में तो ऐसा होता ही है। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जीत की गारंटी देते हैं, लेकिन उनके लिए उन्हें नॉट आउट रहने की जरूरत होती है। दरअसल जब-जब विराट पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट रहे हैं, टीम इंडिया ने वह मैच जीता है। विराट पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार आउट हुए थे। वह मैच टीम इंडिया हार गई थी। यह मैच साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस बार भी विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली
- 78 रन नाबाद - टी20 वर्ल्ड कप 2012
- 36 रन नाबाद - टी20 वर्ल्ड कप 2014
- 55 रन नाबाद - टी20 वर्ल्ड कप 2016
- 57 रन - टी20 वर्ल्ड कप 2021
- 82 रन नाबाद - टी20 वर्ल्ड कप 2022
- 4 रन - टी20 वर्ल्ड कप 2024
पाकिस्तान के लिए काल हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में छह मुकाबले खेले हैं। जहां टीम इंडिया ने चार बार मैच जीता है और इन चारों मैचों में विराट कोहली नॉटआउट रहे थे। विराट कोहली इस ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 312 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: रोहित शर्मा ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप की इस खास लिस्ट में निकले आगे