Virat Kohli IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने के लिए तैयार हैं। इससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। लेकिन टीम इंडिया के लिए डे-नाइट टेस्ट बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि भारत ने एक ही डे-नाइट टेस्ट हारा है और वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर। ऐसे में टीम इंडिया को बेहतर रणनीति के तरह मैदान पर उतरना होगा।
कोहली ने 5 साल पहले खेली थी बेहतरीन पारी
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर साल 2019 में डे-नाइट टेस्ट मैच हुआ था, जिसमें विराट कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए 136 रनों की पारी खेली थी। वह टीम इंडिया के लिए डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके अलावा ऐसा कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
ईशांत शर्मा ने दोनों पारियों में लिए थे 9 विकेट
तब भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 347 रनों पर घोषित कर दी थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे और मैच में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन और दूसरी पारी में 195 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए इशांत शर्मा ने दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।
भारत ने जीते हैं तीन डे-नाइट टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल चार डे-नाइट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हारा है। भारत ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच जीते हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम है, जिसने अभी तक कुल 11 मुकाबले जीते हैं।
यह भी पढ़ें:
18 साल के बल्लेबाज ने U19 एशिया कप में रचा इतिहास, एक झटके में ध्वस्त किया उन्मुक्त चंद का कीर्तिमान
ODI सीरीज के लिए अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान