Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 49वां वनडे शतक लगाने के बाद कोहली ने खोले बड़े राज, पाकिस्तान और रोहित शर्मा के लिए कही ये बात

49वां वनडे शतक लगाने के बाद कोहली ने खोले बड़े राज, पाकिस्तान और रोहित शर्मा के लिए कही ये बात

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 101 रनों की पारी खेली। उनका वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था। मैच के बाद कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 06, 2023 14:52 IST, Updated : Nov 06, 2023 14:52 IST
Rohit Sharma And Virat Kohli
Image Source : PTI Rohit Sharma And Virat Kohli

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने मैच में 101 रनों की पारी खेली। उनका वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच के बाद उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं को काबू में रखकर शांतचित बने रहना उनके खेल का अहम हिस्सा है। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा के लिए भी बड़ी बात कही है। 

सचिन की बराबरी पर कही ये बात 

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मैं हमेशा अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहता हूं। यह मेरे खेल का अहम हिस्सा है। इसलिए मैच से पहले मैं इसको लेकर सचेत रहता हूं। यह अलग बात है कि सचिन तेंदुलकर का बधाई मैसेज अभी उनकी आंखें नम कर सकता है। इसके अलावा वह तब अभिभूत हो गए थे जब आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया था। 

रोहित शर्मा के लिए खोला दिल 

विराट कोहली ने कहा कि मैं लंबे समय से रोहित शर्मा के साथ खेल रहा हूं लेकिन मैंने उसे कभी इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं देखा। कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने तब शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। उन्होंने कहा कि उनका सामना करने के लिए कोई खास तैयारी नहीं की गई थी क्योंकि इतने सालों में आप 140, 145 और 150 किमी की रफ्तार से की जाने वाली गेंदों का सामना करने के काबिल हो जाते हैं। आपको केवल चुनौती का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए।

कोहली ने कहा कि हम इतने सालों तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते रहे हैं लेकिन उस दिन वह हम पर हावी हो गए थे। इसे स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है। वह हम सभी के लिए एक सबक था। हम यह सोचकर मैच नहीं खेल सकते कि हमें अतीत में मिली हार का बदला लेना है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

विश्व कप के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

भारत ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, अब तक वनडे इतिहास में नहीं कर पाई ऐसा कोई भी टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement