Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट पर पहली बार दिया बयान, कहा एक बार गया तो...

विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट पर पहली बार दिया बयान, कहा एक बार गया तो...

विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान एक इवेंट में अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पहली बार रिटायरमेंट पर बात की है। विराट कोहली इस वक्त 35 साल के हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 16, 2024 13:54 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

विराट कोहली का नाम सुनते ही हर किसी क्रिकेट फैन के दिमाग में एक महान खिलाड़ी की छाप बन जाती है। विराट कोहसी मौजूदा समय के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं। दुनियाभर में क्रिकेट को लोग आज उनके नाम से जान रहे हैं। साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने लगभग एक दशक से भी ज्यादा इस खेल पर राज किया है। धीरे-धीरे अब वो समय भी करीब आ रहा है जब विराट इस खेल से रिटायर हो जाएंगे। उन्हें भी पता है कि वह हमेशा खेलते नहीं रह सकते लेकिन विदा लेने से पहले वह अपना सबकुछ क्रिकेट कैरियर को देना चाहते हैं और उनका कहना है। विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पहला रिएक्शन दिया है।

विराट कोहली ने क्या कहा?

विराट कोहली का कहना है कि एक बार क्रिकेट से जाने के बाद वह कुछ समय नजर भी नहीं आएंगे। कोहली आईपीएल में इस सीजन में अब तक का रिकॉर्ड आठवां शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। आरसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में 35 वर्ष के कोहली ने कहा कि मलाल के बिना जीने की ललक ही उनकी प्रेरणा है। उन्होंने कहा  कि मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाए तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा। 

फैंस को कोहली से उम्मीद

विराट कोहली ने आगे कहा कि जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है। कोहली ने कहा हर खिलाड़ी के कैरियर का अंतिम समय आता है। मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता। कोहली अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य हैं और इस बार फैंस को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं। विराट कोहली भी अपने मौजूदा फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जारी रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL Rising Star: छोटी सी उम्र में IPL के बड़े स्टार बने अंगकृष रघुवंशी, डेब्यू सीजन में किया था कमाल

T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें Live

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement