Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के पास गोल्डन चांस, अब तक 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर सके हैं ये करिश्मा

विराट कोहली के पास गोल्डन चांस, अब तक 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर सके हैं ये करिश्मा

विराट कोहली 21 रन और बनाते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अब भारत के ही बल्लेबाज ये कमाल करने में कामयाब रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 21, 2024 17:42 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली के पास गोल्डन चांस

Virat Kohli Record in Border Gavaskar Trophy: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर से करीब है। दोनों खेमों के बीच रणनीति पर विचार किया जा रहा है। साथ ही प्लेइंग इलवेन पर भी चर्चा जारी है। सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे, लिहाजा टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी विराट कोहली पर ज्यादा होगी। वे टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर कोहली का बल्ला चला तो वे ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को तहस नहस तो कर ही देंगे, साथ ही बाकी टीम भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होगी। 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज ये खिलाड़ी बना चुके हैं 2 हजार से ज्यादा रन 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली पर भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस और खिलाड़ियों की भी नजर होगी। कोहली का पास मौका है कि वे इस सीरीज में कुछ ऐसा करें, जिससे उनका नाम भी भारत के उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो सके, जिन्होंने ये कारनाम किया है। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का नामा आता है। 

साल 1996 में पहली बार खेली गई थी बॉर्डर गावस्कर सीरीज 

दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज साल 1996 में हुआ था। तब से लेकर अब तक भारत के तीन ही खिलाड़ी अब तक 2000 से ज्यादा रन बना सके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम पहले नंबर पर आता है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 34 मैच खेलकर 3262 रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो उन्होंने 29 मुकाबले खेलकर 2434 रन बनाए हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 32 मुकाबले खेलकर 2143 रन बनाने का काम किया है। 

विराट कोहली को 21 रनों की जरूरत 

विराट कोहली अब तक बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 24 मैच खेलकर 1979 रन बनाने में सफल रहे हैं। अगर वे 21 रन और बना लेते हैं तो वे भी 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि कोहली से केवल इतने ही रन नहीं, बल्कि एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जिससे टीम इंडिया जीत की ओर बढ़े। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कोहली का औसत 48.26 का है। वे 52.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। उन्होंने इसमें अब तक 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। देखना होगा​ कि विराट कोहली पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें  

IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक देवदत्त पडिक्कल की एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने के दावेदार

IND vs AUS सीरीज से पहले IPL Mega Auction पर ये क्या बोल गए पैट कमिंस, बताया किस टीम पर है ज्यादा दबाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement