WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल हो रहा है। पहले दो दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और बल्लेबाज भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और ट्रेविड हेड के शानदार शतकों की बदौलत 469 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय टीम ने 154 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए, लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
कोहली ने किया कमाल
भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने सिर्फ 14 रन बनाए। लेकिन अपनी छोटी पारी की वजह से ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। WTC के इतिहास में 32 मैचों में 1817 रन बनाए हैं, 3 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 23 मैचों में 1809 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक लगाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
विराट कोहली- 1817 रन
रोहित शर्मा- 1809 रन
चेतेश्वर पुजारा- 1742 रन
ऋषभ पंत- 1575 रन
अजिंक्य रहाणे- 1472 रन
भारत को जिताए कई मैच
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। पिछले एक दशक में वह भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए हैं।
फॉलोआन बचाने के लिए बनाने होंगे इतने रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए। जिसमें स्टीव स्मिथ ने 121 रन और ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर बना पाई। वहीं, भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन, रवींद्र जडेजा ने 48 रन बनाए।