Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट कोहली, अब अगले मैच में मिलेगा सुनहरा मौका

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट कोहली, अब अगले मैच में मिलेगा सुनहरा मौका

IND vs BAN: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाकर आउट हुए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 20, 2025 20:44 IST, Updated : Feb 21, 2025 9:09 IST
Virat Kohli
Image Source : AP विराट कोहली

IND vs BAN, ICC Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया। 10 ओवर में ही टीम इंडिया ने 69 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। हालांकि 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहम का शिकार बन गए। रोहित 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

कप्तान के आउट होने के बाद विराट कोहली नए बल्लेबाज के रुप में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। कोहली पहली ही गेंद से संभलकर खेलते नजर आए। उन्होंने टिककर खेलते हुए रन बटोरना शुरू किया और गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। 20 ओवर में दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। यहां से ऐसा लगा कि कोहली आज एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 23वें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन नेअपनी गेंद से ऐसा चकमा दिया कि कोहली ही समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे। रिशाद हुसैन ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट फेंकी, जो लेग ब्रेक होकर बाहर निकली। इस गेंद पर कोहली कट मारने गए, लेकिन सीधे शॉर्ट थर्ड पर खड़े फील्डर सौम्या सरकार के हाथों में कैच दे बैठे। इस तरह कोहली 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

विराट कोहली की पारी में सिर्फ एक चौका आया। कोहली के पास आज के मैच में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था लेकिन वह 15 रनों से चूक गए। कोहली अगर 37 रन बना लेते तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अब कोहली के पास अगले मैच यानी पाकिस्तान के खिलाफ सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। बता दें, वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 350 पारियों में 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे। वहीं, कुमार संगकारा के नाम 378 पारियों में 14000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हो सकता है कमाल

विराट कोहली ने भारत के लिए 298 वनडे मैचों की 286 पारियों में 13985 रन बना चुके हैं। अब उनके पास अपनी 287वीं पारी में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने का मौका होगा। वह वनडे में 14 हजार रन के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनेंगे। अब देखना होगा कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल कर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: टीम इंडिया ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया? बांग्लादेश ने ध्वस्त किया 19 साल पुराना कीर्तिमान

IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement