Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन के कीर्तिमान को विराट कोहली कर सकते हैं ध्वस्त, रहाणे को भी पीछे करने का सुनहरा मौका

सचिन के कीर्तिमान को विराट कोहली कर सकते हैं ध्वस्त, रहाणे को भी पीछे करने का सुनहरा मौका

Virat Kohli: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब उनके पास अजिंक्य रहाणे और सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 22, 2024 12:17 IST, Updated : Dec 22, 2024 12:20 IST
Virat Kohli And Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY Virat Kohli And Sachin Tendulkar

Virat Kohli Test Runs Against Australia: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाया था। तब उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से टीम इंडिया ने ये मुकाबला 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मैच 10 विकेट से जीता। तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच  चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। कोहली दूसरे और तीसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में फैंस को अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

अजिंक्य रहाणे को कर सकते हैं पीछे

मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने यहां पर 5 टेस्ट मैचों में कुल 449 रन बनाए हैं। 369 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर है। विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर 3 टेस्ट मैचों में कुल 316 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। वह तीसरे नंबर पर हैं। 

खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

अब 26 तारीख से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में कोहली अगर 54 रन बना देते हैं, तो वह अजिंक्य रहाणे को पीछे करते हुए मेलबर्न में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। वहीं अगर वह दोनों पारियों को मिलकर 134 रन बना देते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को हटाकर पहले नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। इसके लिए उन्हें घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने दमदार पारी खेलनी होगी। 

मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

  • सचिन तेंदुलकर- 449 रन
  • अजिंक्य रहाणे- 329 रन
  • विराट कोहली- 316 रन
  • वीरेंद्र सहवाग- 280 रन
  • राहुल द्रविड़- 263 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुके 2000 से ज्यादा रन 

विराट कोहली हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में कुल 2168 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना बहुत ही ज्यादा पसंद है। कोहली कंगारुओं के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Women U19 Asia Cup 2024: इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाकर जिताया खिताब, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल

अरेस्ट वारंट जारी होने पर रॉबिन उथप्पा का पहला रिएक्शन आया सामने, धोखाधड़ी के मामले पर दी सफाई

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement