Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब बदतमीजी पर उतारू, विराट कोहली ने खोया अपना आपा

ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब बदतमीजी पर उतारू, विराट कोहली ने खोया अपना आपा

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब भद्दे कमेंट कर रहे हैं और ​बेहूदगी पर उतार आए हैं। विराट कोहली को लेकर भी ऐसा ही कुछ किया गया। इस बीच कोहली ने अपना आपा भी खोया, लेकिन इस बीच मामला शांत हो गया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 27, 2024 14:45 IST, Updated : Dec 27, 2024 14:45 IST
virat kohli
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब बदतमीजी पर उतारू, विराट कोहली ने खोया अपना आपा

Virat Kohli Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के साथ जो कुछ भी किया, उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है। आईसीसी ने सख्त सजा का ऐलान किया है और कोहली ने इसे मान भी लिया है। लेकिन लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस इसके बाद भी खुश नहीं हैं। वे अब बदतमीजी पर उतारू हो गए हैं। शुक्रवार को जब एक छोटी, लेकिन दमदार पारी खेलकर विराट कोहली वापस पवेलियन लौट रहे थे, तब उन पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भद्दे कमेंट किए। पहले तो विराट कोहली ने इसे अनसुना किया, लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तो वे भी अपना आपा खो ​बैठे। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं।

विराट कोहली और सैम कोनस्टास  के बीच हुई थी भिड़ंत 

विराट कोहली भारत ही नहीं, बल्कि इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी सैम कोनस्टास के साथ कुछ गलत किया था। इसकी आलोचना हुई और आईसीसी ने उन्हें सजा भी सुनाई। कोहली और टीम इंडिया ने इसके खिलाफ अपील नहीं की, यानी उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद शुक्रवार को उनकी बल्लेबाजी आई। कोहली आज अपने रंग में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वे आज नाबाद जाएंगे और टीम को मजबूती देंगे। लेकिन जब केवल आधे घंटे का खेल बचा था, तभी एक गलत कॉल पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद कोहली भी पवेलियन वापस लौट गए। 

दिन खत्म होने से पहले कोहली आउट 

कोहली ने एक छोटी पारी खेली, लेकिन वे काफी अच्छे टच में नजर आए। उन्हें स्कॉट बोलेंड ने अपना शिकार बनाया, लेकिन पवेलियन वापस लौटने से पहले उन्होंने 86 बॉल पर 36 रन की एक जुझारू पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान चार चौके आए। उम्मीद की जा रही थी कि वे आज नाबाद जाएंगे और इसके बाद एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 

कोहली पर फैंस ने किए भद्दे कमेंट 

इस बीच जब विराट कोहली आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे, तभी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें जब वे मैदान छोड़कर नीचे उतर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस भद्दे कमेंट कर रहे हैं। पहले तो विराट कोहली ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब अति हो गई तो वापस जा रहे विराट कोहली मुड़ते हैं और जो फैंस कमेंट कर रहे हैं, उन्हें जवाब देने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी सिक्योरिटी में तैनान अधिकारी उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें वापस ले जाते हैं। 

अपनी बात भूल जा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

ये बात समझ से परे है कि विराट कोहली ने जो कुछ गुरुवार को किया, वो गलत था, लेकिन क्या ऑस्ट्रेलियाई अपने आप को देखते हैं। तमाम ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब ऑस्ट्रेलिया ​खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर आपा खोया है और टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ अभद्रता की है। अब उनको उन्हीं की भाषा में जवाब मिल रहा है तो उनसे ये बात हजम नहीं हो रही है। रिकी पोंटिंग ने जब नए नए आए करीब 18 साल के हरभजन सिंह के साथ बुरा बर्ताव किया था, ये बात शायद वो भूल गए हैं। खैर, देखना होगा कि क्या ये मामला तूल पकड़ता है या फिर ऐसे ही निपट जाता है। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल, किसकी है गलती, जो आधे घंटे में बदल गया पूरा खेल

सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड टूटा, BGT में पहली बार हुआ ये कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement