Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली को हमशक्ल ने कही बड़ी बात, फैंस कई बार खा जाते हैं धोखा

विराट कोहली को हमशक्ल ने कही बड़ी बात, फैंस कई बार खा जाते हैं धोखा

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली का एक हमशक्ल मैच देखने के लिए पहुंचा था। विराट कोहली इस मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 31, 2025 15:11 IST, Updated : Jan 31, 2025 15:11 IST
Virat Kohli
Image Source : INDIA TV विराट कोहली के हमशक्ल से खास बातचीत

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले विराट कोहली एक्शन में नजर आए। विराट कोहली को देखने और उनकी एक झलक को पाने के लिए हजारों फैंस अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आए। इस दौरान इंडिया टीवी ने फैंस के मजेदार रिएक्शन को कैप्चर किया है। इसी बीच हम विराट कोहली के हमशक्ल से मिले। जिन्होंने अपने रिएक्शन के साथ-साथ कई बड़ी बातें कही है।

विराट के हमशक्ल से खास मुलाकात

इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स एडिटर समीप राजगुरु ने विराट कोहली के हमशक्ल से बात की और उनके सफर के बारे में जानने की कोशिश की। विराट के हमशक्ल का नाम करुण कौशल है। लोग KK के नाम से भी पुकारते हैं। उन्होंने कहा कि किंग कोहली का अर्थ भी KK होता है। वह एक आईटी प्रोफेशनल हैं और पिछले 19 सालों से आईटी सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह विराट कोहली की तरह दिखते हैं इस बात की उन्हें बेहद खुशी हैं।

कब पता चला कि वह विराट जैसे दिखते हैं?

करुण कौशल ने यह भी कहा कि वह जब गोवा की ट्रिप पर थे। तब उनके साथ कुछ लोगों ने फोटो लेने की कोशिश की तब उन्हें समझ में आया कि वह विराट कोहली की तरह दिखते हैं। करुण ने यह भी बताया कि वह पहले विराट कोहली की तरह अपने लुक को नहीं रखते थे। मगर साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने विराट कोहली के हर लुक को कॉपी करना शुरू कर दिया है। करुण भी विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement