Highlights
- पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने की विराट कोहली की तारीफ
- एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
- सकलैन ने कोहली को हल्के में लेने से किया इनकार
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सबसे बड़े मुकाबले के शुरू होने में 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है। क्रिकेट वर्ल्ड के दो सबसे बड़े आर्च राइवल्स के बीच होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरें होना लाजिमी है। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपने मिशन का आगाज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे। ये मैच रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले दोनों पड़ोसी मुल्कों के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच कई जुबानी तीर चले तो खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान शानदार स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई। इन सबके बीच, विराट कोहली की फॉर्म और एशिया कप में उनसे उम्मीदों पर भी लगातार चर्चा होती रही।
इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक का। सकलैन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि कोहली को अपने बेस्ट पर पहुंचने के लिए सिर्फ एक मौके की तलाश है। मुश्ताक ने आगे कहा कि जब उन्होंने विराट को ग्राउंड में नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा तो ये लगा ही नहीं कि वे संघर्ष कर रहे हैं।
“हम सब जानते हैं कि वे एक खतरनाक बल्लेबाज थे और अभी भी उतने ही खतरनाक हैं। पिछले कुछ वक्त से वे टच में नहीं हैं इसका मतलब ये हरगिज नहीं है कि हम उन्हें हल्के में सकते हैं। कल मैंने उन्हें मैदान में बैटिंग करते हुए देखा, जिस तरह से वे खुद को कैरी कर रहे थे उससे बिल्कुल नहीं लगा कि वे संघर्ष कर रहे हों। ये एक महान खिलाड़ी के लक्षण हैं।”
सकलैन मुश्ताक ने आगे कहा कि कोहली भले ही अभी खराब दौर से रुबरु हों पर ये नहीं भूलना चाहिए कि वे वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक दशक तक दुनिया पर राज किया है।
“एक कोच के तौर पर आप हमेशा ध्यान देते हैं कि एक खिलाड़ी किस तरह से ट्रेनिंग करता है, कैसे अपने साथी खिलाड़ियों को सलाह देता है और कैसे वह विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बात करता है। वह फिलहाल मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं पर हमें नहीं भूलना चाहिए कि वे वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10, 12 और 15 सालों तक दुनिया पर राज किया है। ये खराब वक्त उनकी उपलब्धियों पर भारी नहीं पड़ सकता। वे सही वक्त की तलाश में हैं, पूरी योजना उनके दिमाग में तैयार है। वे डेंजरस प्लेयर थे, डेंजरस प्लेयर हैं और हम उनसे सावधान रहेंगे।”