Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Virat Kohli IND vs ENG: निराश मत हो 'किंग'! टीम इंडिया हारी...लेकिन विराट कोहली ने जीता दुनिया का दिल

Virat Kohli IND vs ENG: निराश मत हो 'किंग'! टीम इंडिया हारी...लेकिन विराट कोहली ने जीता दुनिया का दिल

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 296 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लीडिंग रन स्कोरर हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: November 10, 2022 19:10 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : TWITTER विराट कोहली

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अंग्रेजों ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली इस टीम को 10 विकेट से हराया। भारत की इस हार के बाद जहां करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूटे और वह निराश हुए। वहीं मैच के बाद रन मशीन कह जाने वाले विराट कोहली भी बेहद दुखी दिख रहे थे। मैच खत्म होते ही दर्द उनकी आंखों से झलक रहा था। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निश्चित ही विराट का निराश होना बनता है क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में जीतोड़ मेहनत की।

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मुकाबलों में 296 रन बनाए। वह अभी भी टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने चार अर्धशतक इस टूर्नामेंट में लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी कौन भूल सकता है जो मेलबर्न में उन्होंने खेली थी। उन्होंने टीम इंडिया को वो मैच हार के मुंह से निकालकर जिताया था। सेमीफाइनल में भी उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। उनकी सिर्फ अब एलेक्स हेल्स से ही खतरा हो सकता है वो भी तक अगर अंग्रेज ओपनर फाइनल में 86 रनों की पारी खेलते हैं। हेल्स के नाम 211 रन हैं वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 199 रन बना चुके हैं। 

बदकिस्मत रहे विराट

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2014- विराट कोहली ने बनाए 319 रन (फाइनल में हारा भारत)
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2016- विराट कोहली ने बनाए 273 रन (सेमीफाइनल में हारा भारत)
  3. टी20 वर्ल्ड कप 2022- विराट कोहली ने बनाए 296 रन (सेमीफाइनल में हारा भारत)

कोहली के 'विराट' प्रदर्शन पर एक नजर

  • vs पाकिस्तान- 82 रन नाबाद 
  • vs नीदरलैंड- 63 रन नाबाद
  • vs साउथ अफ्रीका- 12 रन
  • vs बांग्लादेश- 64 रन नाबाद
  • vs जिम्बाब्वे- 26 रन
  • vs इंग्लैंड- 50 रन (सेमीफाइनल)

इसके अलावा विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम की थी। उनके नाम अब टी20 वर्ल्ड कप में 27 मैचों की 25 पारियों में 1141 रन दर्ज हो गए हैं। जबकि जयवर्धने ने 31 मैचों की 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी विराट ने 4000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया और वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें:-

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टूट गया भारत का सपना, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया

Virat Kohli T20I: विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, टी20 इंटरनेशनल के इस खास क्लब में इकलौते खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement