Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के पीछे विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म एक बड़ी वजह रही। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस सीरीज के दौरान कुछ खास कमाल नहीं किया। टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली के एक साथ खिलाड़ी ने उन्हें को एक खास सलाह दी है। इस प्लेयर ने बताया है कि विराट कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि कोहली को मैदान पर विवादों से बच कर रहना चाहिए। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स है।
खराब फॉर्म में थे कोहली
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी भी विवाद से बचने की सलाह दी। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने में संघर्ष करते रहे, जिससे भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस सीरीज में नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए और अक्सर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए। हालांकि विराट कोहली ने सीरीज के पहले मुकाबले में एक शतक जड़ा था। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। यह इस सीरीज में भारतीय टीम की इकलौती जीत थी। जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।
विराट को दी ये सलाह
एबी डिविलियर्स ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद एक्स पर लिखा कि मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात है अपने दिमाग को हर समय रीसेट करना। विराट को अक्सर चुनौतियों का सामना करना पसंद होता है, लेकिन जब आप अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म में हों, तो इन चीजों से दूर रहना बेहतर होता है। एक बल्लेबाज के रूप में, खुद को नए तरीके से तैयार करना बहुत जरूरी है। हर गेंद का महत्व है, चाहे गेंदबाज कोई भी हो। आपको बता दें कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और वहां से फैंस से भिड़ते नजर आए थे।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के 41 साल के दिग्गज ऑलराउंडर ने वापस लिया रिटायरमेंट, IPL में RCB का रह चुका है हिस्सा