इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के एलिमिनेटर मुकाबले से बाहर होने के साथ इस टी20 लीग को भी अलविदा कह दिया। कार्तिक ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही अपने एक बयान में साफ कह दिया था कि ये उनका आईपीएल में आखिरी सीजन होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब आरसीबी को 4 विकेट से मात मिली तो उसके बाद दिनेश कार्तिक ने अहमदाबाद स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाने के साथ फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था, वहीं उन्हें आरसीबी की टीम के प्लेयर्स की तरफ से भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। वहीं अब आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें विराट कोहली ने कार्तिक के संन्यास को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं काफी चीजों की जानकारी
आरसीबी की तरफ से जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि मैदान के बाहर मेरी उनसे काफी अच्छी और शानदार बातें हुई हैं, वह एक बहुत समझदार व्यक्ति हैं और उन्हें क्रिकेट के अलावा बाकी काफी चीजों की भी अच्छी जानकारी है। जब मैं उनसे पहली बार साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिला था तो वह मुझे काफी कंफ्यूज और हाइपरएक्टिव इंसान लगे थे। उस दौरान मैंने उनके साथ चेंजिंग रूप शेयर किया था, वह हर जगह घूमते रहते थे। जब मैं दिनेश कार्तिक को खेलते हुए देखता हूं तो वह तकनीकि रूप से मुझे काफी सही खिलाड़ी लगते हैं। उन्हें आप कोई भी भूमिका दो वह इसमें पूरी तरह से ढल जाते हैं। मैंने उन्हें 2013 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए देखा था जब उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले थे।
मेरे खराब फॉर्म के दौरान कार्तिक ने की थी मुझसे बात
दिनेश कार्तिक को लेकर विराट कोहली ने आगे कहा कि जब मैं साल 2022 के आईपीएल सीजन के दौरान बेहतर नहीं खेल रहा था तो उस दौरान कार्तिक ने आकर मुझसे 2 से 3 बार बातचीत की थी और ईमानदारी से मुझे बताया कि उन्हें किस तरह से मेरे को लेकर चीजें दिख रही हैं क्योंकि शायद मैं उस दौरान चीजों को बेहतर तरीके से नहीं देख पा रहा था। मुझे उसकी ईमानदारी और साहस बहुत पसंद हैं और यही एक कारण है कि मेरा उनके साथ हमेशा तालमेल रहा है। कोहली ने साथ इस बात की उम्मीद भी जताई की कार्तिक आने वाले भविष्य में आरसीबी की फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2025? CSK के CEO ने दिया बड़ा अपडेट
Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु का दमदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया