Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली में विराट कोहली को DDCA ने किया सम्मानित, दिया गया खास मोमेंटो

दिल्ली में विराट कोहली को DDCA ने किया सम्मानित, दिया गया खास मोमेंटो

Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली जो घरेलू क्रिकेट में 13 साल के लंबे अंतराल के बाद खेलने उतरे उन्हें दिल्ली क्रिकेट संघ की तरफ से दिल्ली बनाम रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 31 जनवरी को सम्मानित किया गया है, जिसमें कोहली को एक खास मोमेंटो भी दिया गया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 18:17 IST, Updated : Jan 31, 2025 18:20 IST
Virat Kohli
Image Source : JIO CINEMA/X विराट कोहली को DDCA की तरफ से किया गया सम्मानित।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली लगभग 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेल रहे हैं। 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच शुरू हुए मुकाबले में कोहली दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं। इस मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दिल्ली क्रिकेट संघ की तरफ से विराट कोहली को सम्मानित किया गया जिसमें उन्हें डीडीएस ने एक खास मोमेंटो देने के साथ शॉल भी दी।

विराट कोहली को मिले मोमेंटो में लिखी है ये बात

डीडीएस की तरफ से विराट कोहली को जब सम्मानित किया गया तो उस समय दिल्ली क्रिकेट संघ के प्रेसीडेंट अरुण जेटली के अलावा अन्य सदस्य भी थे। वहीं इस दौरान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी वहां पर मौजूद थे जिनके कोहली ने पैर भी छुए। डीडीएस की तरफ से कोहली को जो मोमेंटो दिया गया उसमें लिखा है कि भारतीय क्रिकेट और दिल्ली के लिए उनके अपार योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से इसी महीने आए प्लेयर्स के लिए 10 नए नियम के बाद विराट कोहली साल 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे हैं।

हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हुए कोहली

दिल्ली बनाम रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में जब विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका मिला तो सभी को उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और 15 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद हिमांशु सांगवान की अंदर आती गेंद पर विराट कोहली का ऑफ स्टंप उड़ गया। इस बड़े विकेट के बावजूद दिल्ली की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए थे और उनके पास पहली पारी के आधार पर 93 रनों की बढ़त हासिल थी। दिल्ली की तरफ से कप्तान आयुष बदोनी ने 99 रनों की पारी खेली तो वहीं सुमित माथुर अभी भी 78 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें

भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले प्लेयर की लगी लॉटरी, BCCI देगा सबसे खास अवॉर्ड

स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहा करियर का आखिरी मैच, साथी प्लेयर्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement