Tuesday, March 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में एक साथ घुसे 3 फैन, Video आया सामने

विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में एक साथ घुसे 3 फैन, Video आया सामने

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस दौरान उनसे मिलने के लिए तीन फैन एक साथ स्टेडियम में पहुंच गए।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 01, 2025 13:31 IST, Updated : Feb 01, 2025 13:31 IST
Virat Kohli
Image Source : PTI विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। वह दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं। विराट कोहली ने 12 साल पहले रणजी का कोई मुकाबला खेला था। तब से अब तक काफी चीजें बदल गई हैं। विराट कोहली अब एक सुपरस्टार बन गए हैं। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग काफी कमाल की है। वहीं रणजी के इस मुकाबले के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने फ्री एंट्री रखी है। ऐसे में हजारों फैंस सिर्फ विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गए। दिल्ली बनाम रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन लगभग 27000 फैंस स्टेडियम के अंदर बैठे थे। वहीं हजारों फैंस बाहर थे।

विराट से मिलने पहुंचे फैन

खेल के पहले दिन एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान के अंदर आ गया। मैच के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल, लेकिन इस बार एक साथ तीन फैन दौड़ते हुए मैदान में आ गए। तीनों ने विराट कोहली से मुलाकात की और इतनी देर में गार्ड्स इन फैंस को पकड़कर बाहर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

 

पहले ही मैच में फेल हुए कोहली

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली का खेलना एक बड़ी बात बन गई है। बीते दिनों से क्रिकेट की दुनिया में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। 31 जनवरी को विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए जब मैदान पर उतरे को पूरे स्टेडियम में विराट-विराट की गुंज थी। हर किसी को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने एक बार फिर से अपने फैंस को निराश किया। उन्हें हिमांशु सांगवान ने आउट किया। कोहली ने इस मुकाबले में सिर्फ 6 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के आउट होते ही पूरा स्टेडियम खाली हो गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement