आईपीएल 2023 में आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके कप्तान फाफ डु प्लेसिस और उनके साथी ओपनर विराट कोहली की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा है। विराट और फाफ की जोड़ी ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई बार अपनी टीम की नैया को पार लगाया है। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में ओपनिंग करते हुए दोनों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 67 रन पहले विकेट के लिए जोड़ दिए। इसी के साथ दोनों ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने 14 मैचों में इस सीजन एक साथ 939 रन जोड़े। इस जोड़ी ने एक सीजन में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। यह आठवां ऐसा मौका था जब इस सीजन दोनों ने फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप की। एक सीजन में किसी जोड़ी की सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप के मामले में दोनों टॉप पर पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि दोनों ने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर दिया है।
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पार्टनरशिप
- 8 - विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस (RCB, 2023)
- 7 - विराट कोहली-एबी डिविलियर्स (RCB, 2016)
- 7 - फाफ डु प्लेसिस-रुतुराज गायकवाड़ (CSK, 2021)
- 7 - जॉनी बेयरस्टो-डेविड वॉर्नर (SRH, 2019)
आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। फाफ 8 अर्धशतक लगाकर सीजन के टॉप स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप उनके नाम है। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में फिफ्टी पूरी करते हुए अपना सातवां अर्धशतक जड़ा। पिछले मैच में उनके बल्ले से शानदार शतक भी निकला था। इस सीजन दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने 2016 का वो सीजन याद दिला दिया है जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने एकसाथ काफी धूम मचाई थी।