Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर विराट कोहली, रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर

सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर विराट कोहली, रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर

विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मुकाबले में सेंचुरी लगाते हैं तो वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 10 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 02, 2024 18:34 IST, Updated : Dec 02, 2024 18:34 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर विराट कोहली

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में शानदार शतक ठोककर ये बता दिया है कि उनका फार्म अब वापस आ गया है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला करीब है। कोहली इसके लिए इस वक्त तैयारी में जुटे हैं। कोहली के पास मौका है कि वे अगले मैच में एक और सेंचुरी ठोककर वो काम कर दिखाएं, जो अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। 

साल 1996 से खेली जा रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 

वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज लंबे अर्से से खेली जा रही है, लेकिन साल 1996 में इसका नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रखा गया। इसके बाद से अब तक लगातार इसी नाम से सीरीज हो रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो वहां पर सचिन तेंदुलकर का नाम स​बसे पहले आता है। सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 65 पारियां खेलकर 9 शतक लगाने का काम किया था। लेकिन अब विराट कोहली उनके बराबर पहुंच गए हैं। 

विराट कोहली पहुंचे सचिन तेंदुलकर के बराबर 

विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 44 पारियां खेलकर 9 शतक लगा दिए हैं। अब जैसे ही कोहली के बल्ले से एक और सेंचुरी आएगी, वे सचिन से आगे निकल जाएंगे। साथ ही उम्मीद इस बात की भी है कि वे सचिन तेंदुलकर से कम पारियों में ही 10 शतक लगा देंगे। इससे पहले कोहली रिकी पोंटिंग की बराबरी पर थे, लेकिन पिछले ही मैच में सेंचुरी ठोककर उनसे आगे निकले हैं। रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 51 पारियां खेलकर 8 शतक लगाए थे। स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 37 पारियां खेलकर 8 शतक लगाए हैं। वे इस बार की सीरीज में भी खेल रहे हैं। अगर वे भी शतक लगा देते हैं तो वे रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। 

डे नाइट टेस्ट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं कोहली

कोहली के लिए अच्छी बात ये भी है कि ये पिंक बॉल टेस्ट है। भारतीय टीम की ओर से कोहली अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी लगा चुके हैं। हालांकि इस बात को वक्त हो चुका है, लेकिन फार्म में वापस आए विराट कोहली एक और शतक ठोक दें तो कोई बड़ी बात नहीं है। भारतीय टीम के लिए अगला मुकाबला काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि भारत को इसी सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी राह को आसान करना है। 

यह भी पढ़ें 

भारतीय खिलाड़ी फिर हुआ फ्लॉप, कहीं बर्बाद ना हो जाएं आईपीएल ऑक्शन में लगे इतने करोड़ रुपये

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट शतक के लिए तरस रहा भारतीय स्टार, क्या अब बदलेगी तस्वीर?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement