विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए। टेस्ट सीरीज में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। तब वह विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। कोहली का अपना एक रुतबा है, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह भी तब जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना पसंद है। इसके बाद इरफान पठान और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व प्लेयर्स ने उनकी आलोचना की थी। अब आईपीएल में आरसीबी में उनके साथी रहे फॉफ डु प्लेसिस का बयान सामने आया है। डु प्लेसिस ने आरसीबी के लिए तीन सीजन कप्तानी की थी। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था।
डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात
SA20 के तीसरे सत्र के ‘कैप्टन्स डे’ के मौके पर फॉफ डु प्लेसिस ने पीटीआई से कहा कि यह बहुत ही व्यक्तिगत फैसला है। कोई भी आपसे यह नहीं कह सकता कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका खेलने का समय कब (खत्म) होगा, आपको पता चल जाएगा। मैं जानता हूं कि उनके जैसा खिलाड़ी बहुत ही प्रेरित रहता है। वह पहले भी इस दौर से गुजर चुका है इसलिए उसे पता है कि उसे क्या करना है।
40 साल के फॉफ डु प्लेसिस ने अपने संन्यास पर कहा कि हर खिलाड़ी को इस सवाल का जवाब देना होता है। मुझे याद है कि मेरे लिए वह समय कब था। मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से यह जानता था। मुझमें पहले जैसी भूख और जोश नहीं था और मुझे लगा कि निश्चित रूप से नए खिलाड़ियों के आने और टी20 की दुनिया में कदम रखने का सही समय था। मैं तब ऐसा करना चाहता था जबकि मुझे अब भी लगता है कि तब मैं अपने खेल के टॉप पर था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे कोहली
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तो शतक लगाया था, लेकिन उसका बाद उनकी फॉर्म चली गई और बाकी के चार टेस्ट मैच में वह ऑफ साइड की गेंदों को खेलते समय आउट हुए। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक सेंचुरी आई। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। कोहली भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 9230 रन दर्ज हैं, जिसमें वह 30 शतक लगा चुके हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
इस मैदान पर पहली बार होगा वुमेंस ODI मैच, भारतीय महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला