Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के नहीं खत्म हो रहे बुरे दिन, साल 2012 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली के नहीं खत्म हो रहे बुरे दिन, साल 2012 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

ICC Test Rankings: विराट कोहली के लिए हाल में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित हुआ जिसमें वह 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। अब कोहली को इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 08, 2025 20:52 IST, Updated : Jan 08, 2025 20:52 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली: साल 2012 के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप-25 से हुए बाहर।

Virat Kohli ICC Test Ranking: विराट कोहली मौजूदा समय में अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं, जिसे कहना बिल्कुल उचित होगा। टीम इंडिया के हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का बल्ले से प्रदर्शन निम्न स्तर का देखने को मिला, जिसमें वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर अपना विकेट गंवाते हुए दिखाई दिए। विराट कोहली इस सीरीज में सिर्फ एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके और 9 पारियों में 190 रन ही बना सके। कोहली का इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिलता था, लेकिन इस बार वह कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। विराट कोहली को इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है जिसमें वह अब टॉप-25 से भी बाहर हो गए हैं।

साल 2012 के बाद पहले बार टॉप-25 से हुए बाहर

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की गिनती दिग्गज प्लेयर्स में की जाती है लेकिन उनका बल्ला मौजूदा समय में इसे पूरी तरह से सही साबित करते हुए नहीं दिख रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले गए सिडनी के मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 17 और 6 रनों की पारी खेली थी, जिसके चलते 8 जनवरी को आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में  उन्हें 3 स्थानों के नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसके चलते जहां कोहली टॉप-25 से बाहर हो गए तो वहीं उनकी रेटिंग भी 614 है। साल 2012 के बाद पहली बार विराट कोहली के टेस्ट करियर में ऐसा हुआ है कि वह टॉप-25 बल्लेबाजी रैंकिंग से बाहर हुए हैं। उससे एक साल पहले कोहली ने टेस्ट में डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद उनके बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था जिसमें वह लगातार टॉप-10 में शामिल थे। कोहली ने साल 2018 अगस्त में अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की थी जिसमें वह पहले स्थान पर भी काबिज हुए थे। कोहली की उस समय रेटिंग 918 थी जो अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी की टेस्ट बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रेटिंग है।

साल 2024 में शुरू हुआ विराट कोहली का बल्ले से खराब दौर

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 से विराट कोहली का सभी फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उनकी आईसीसी रैंकिंग में भी इसका असर देखने को मिला। कोहली ने साल 2024 में कुल 32 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ 21.83 के औसत से 655 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। इससे पहले साल 2023 में उनके बल्ले से बेहतर प्रदर्शन जरूर देखने को मिला। इस दौरान वह सिर्फ एक शतकीय और चार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए जबकि चार बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के 3 ​खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस, किसी का भी कट सकता है पत्ता

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement