Virat Kohli: वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में मिली जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला टीम ने आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए 16 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया और अपने फैंस के लिए ट्रॉफी जीता। एक ओर जहां महिला टीम ने ट्रॉफी जीता वहीं दूसरी ओर आईपीएल में आरसीबी मेंस टीम के पूर्व कप्तान और भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने करोड़ों आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया।
विराट कोहली ने जीता दिल
वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फाइनल मैच में मिली जीत के ठीक बाद विराट कोहली ने महिला टीम को वीडियो कॉल लगाया और उन्हें बधाई दी। विराट कोहली ने टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से भी बात किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां आरसीबी महिला टीम के खिलाड़ी विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो कॉल के दौरान विराट कोहली काफी खुश दिख रहे हैं।
आईपीएल में नहीं जीता एक भी खिताब
आरसीबी की मेंस टीम पिछले 16 सालों से आईपीएल में हिस्सा ले रही है। फाफ डु प्लेसिस टीम के मौजूदा कप्तान हैं और टीम इस साल 22 मार्च से आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। विराट कोहली भी आईपीएल में पहले भारत लौट गए हैं और जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि आरसीबी ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता था, लेकिन महिला टीम ने सिर्फ दो सीजन के अंदर अपना पहला खिताब जीत लिया। आरसीबी ने कुल तीन बार आईपीएल के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन हर बार उनके हाथों निराशा हाथ लगी। यही कारण हैं कि आरसीबी वुमेंस टीम की यह जीत इतनी खास क्यों मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें
WPL 2024 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया
RCB vs DC: 21 साल की श्रेयंका पाटिल ने रचा इतिहास, WPL के फाइनल में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी