Highlights
- विराट कोहली 11 हजार टी20 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
- विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल रनों के मामले में रोहित से 24 रन पीछे
- गुवाहाटी टी20 में नाबाद 49 रनों की कोहली ने पारी खेली
Virat Kohli: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 28 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ 43 गेंदों पर 102 रनों की साझेदारी की। कोहली ने इसी के साथ इस पारी में 19 रन बनाते ही अपने 11 हजार टी20 रन पूरे किए। कोहली ने 337वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।
वह टी20 क्रिकेट में (ओवरऑल) ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। वहीं वह टी20 में 11 हजार के क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस मैच से पहले 10981 रन बना चुके थे। उन्होंने 354वें टी20 मैच में 337वीं पारी खेलते हुए अपने 11 हजार रन पूरे किए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में 109 मैचों में 3712 रन बना चुके हैं। उनके ऊपर ओवरऑल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बस क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक हैं।
टी20 क्रिकेट के टॉप स्कोरर
- क्रिस गेल- 14562 रन (463 मैच)
- कीरोन पोलार्ड- 11915 रन (614 मैच)
- शोएब मलिक- 11902 रन (481 मैच)
- विराट कोहली- 11030 रन (354 मैच)
- डेविड वॉर्नर- 10870 रन (328 मैच)
रोहित को विराट से खतरा
आपको बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए अब सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले और दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने इस पारी में 43 रन बनाए। उनके नाम अब 10587 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3736 रन बनाए हैं। विराट के नाम 3712 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। यानी अब वह रोहित से महज 24 रन पीछे हैं। जिस तरह विराट इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे हैं उनसे रोहित शर्मा को निश्चित ही खतरा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों पर 61 रन बनाए तो केएल राहुल ने भी तेजतर्रार 57 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए और दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। भारत का टी20 इंटरनेशनल में यह ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। वह भारत के लिए तीसरे सबसे तेज और ओवरऑल दुनिया के 7वें सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने।
यह भी पढ़ें:-
सूर्यकुमार का बड़ा करिश्मा, T20I में ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय
IND vs SA 2nd ODI: गुवाहाटी में टला बड़ा खतरा, Live Match के बीच मैदान में घुसा जहरीला सांप
IND vs SA ODI Squad: भारत की वनडे टीम का हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड
IND vs SA 2nd T20I Live Score: टॉवर की लाइट खराब होने के चलते रुका खेल, साउथ अफ्रीका का स्कोर 5/2