Highlights
- विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 24 हजार रन
- सीमित ओवरों की क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर
- टी20I में छूआ 3600 का आंकड़ा
Virat Surpassed Dravid: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर से लय में दिखे। शुरू के दोनों मुकाबले में नाकाम रहने वाले विराट ने हैदराबाद में खेले गए मैच में जबरदस्त वापसी की। सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में उन्होंने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे और अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने अपने टी20 करियर का 33वां अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
कोहली ने तीसरे टी20 में लगाया अर्धशतक
कोहली ने मैच में 48 गेंदों में 63 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के भी लगाए। दाएं हाथ के इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी मैच जिताऊ पारी के दौरान कई उपलब्धियां भी अपने नाम की।
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
उन्होंने टीम के मौजूदा कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके कुल 471 मैच में 24078 रन हो गए हैं। जबकि द्रविड़ ने अपने करियर में 24208 रन बनाए थे, जिसमें 144 रन उन्होंने एशिया XI और वर्ल्ड XI से खेलते हुए बनाए।
विराट ने वनडे और टी20 में पूरे किए 16000 रन
विराट के अब 471 मैचों की 525 पारियों में 53.62 की औसत से 24078 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 71 शतक और 125 अर्धशतक भी आए हैं। विराट ने इसके अलावा एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट (वनडे और टी20) में अपने 16000 रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाले सचिन के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।
टी20I में विराट के 3600 रन पूरे
पूर्व कप्तान ने टी20I में भी एक कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने टी20I में अपने 3600 रन पूरे किए और इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ही यह कमाल कर पाए थे। बात करें विराट के टी20 करियर की तो वह अभी तक 107 मैचों में 50.83 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 3660 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। विराट टी20I में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं। वह कुल 34 बार यह कारनामा कर चुके हैं, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।