वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 21वें मुकाबले में विराट कोहली ने फील्डिंग में बड़ा कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। बल्ले से अब तक इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली का फील्डिंग में भी कमाल देखने को मिल रहा है। अब कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में 150 या उससे अधिक कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में की जाती है जिनका फील्डिंग के समय 100 फीसदी मैदान पर योगदान देखने को मिलता है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद बने भारत के दूसरे खिलाड़ी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्क चैपमैन का कैच लपका। इसके बाद पारी का आखिरी ओवर करने आए मोहम्मद शमी की 5वीं गेंद पर उन्होंने डेरिल मिचले का कैच पकड़ने के साथ वनडे में अपने 150 कैचों का आंकड़ा भी पूरा किया। कोहली अब वर्ल्ड क्रिकेट में जहां ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम पर है जिन्होंने कुल 218 कैच पकड़े। इसके बाद दूसरे नंबर पर 160 कैचों के साथ रिकी पोंटिंग वहीं तीसरे नंबर पर 156 कैचों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन काबिज हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दिखा शमी की गेंदबाजी का कमाल
भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी का कमाल देखने को मिला। शमी ने इस मैच में अपने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 54 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 जबकि बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, तोड़ा दिग्गज भारतीय प्लेयर का रिकॉर्ड
36 साल बाद टूटा गावस्कर-श्रीकांत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने किया बड़ा धमाका