IPL 2023 के 27वें मुकाबले में आरसीबी और विराट कोहली के फैंस के लिए खुशियां झोली भरकर सामने आईं। पहले जहां इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए देखा गया। उसके बाद बल्लेबाजी में सबके चहेते खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से फिर रन निकले। उन्होंने छठे मैच में सीजन का चौथा पचासा जड़ दिया। इतना ही नहीं विराट कोहली के कप्तानी में आते ही आरसीबी की टीम नए जोश और अंदाज में नजर आई और टीम ने 174 रनों का स्कोर पंजाब किंग्स के बेहतरीन बैटिंग लाइन अप के खिलाफ आसानी से डिफेंड कर लिया।
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने अपनी 67वीं जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 140 मैचों में कप्तानी की थी। यह बतौर कप्तान आईपीएल में उनका 141वां मैच था। इस मैच में विराट कोहली अपने पुराने जोश में नजर आए। उनकी कप्तानी में अक्सर कहा जाता है कि वह गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से मोहम्मद सिराज विराट कोहली की कप्तानी में अलग ही निखर कर लौटते हैं। ऐसा ही पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में देखा गया जब विराट कप्तान थे और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी पर थे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने जहां कैप्टेंसी मिलते ही जीत के साथ वापसी की तो साथ ही रोहित शर्मा को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में एमएस धोनी टॉप पर हैं। जबकि गौतम गंभीर भी इस मामले में विराट कोहली से पीछे हैं। दरअसल यह मामला कि आईपीएल में किस कप्तान के अंडर सबसे ज्यादा 4- विकेट हॉल खिलाड़ियों ने झटके हैं। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में चार विकेट लिए। इसी के साथ इस मामले में विराट अब एमएस धोनी (23) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
IPL में एक खिलाड़ी की कप्तानी में सबसे ज्यादा 4-विकेट हॉल
- 23 - एमएस धोनी
- 15 - विराट कोहली
- 14 - रोहित शर्मा
- 12 - गौतम गंभीर
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 137 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। डु प्लेसिस ने 84 और विराट ने 59 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर के शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके तो वानिंदु हसरंगा ने दो और हर्षल पटेल व वायन पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया। अंत में आरसीबी ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया।