Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैप्टेंसी मिलते ही विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे

कैप्टेंसी मिलते ही विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में आरसीबी की 27वें मैच में कप्तानी संभाली। 556 दिन बाद उनकी बतौर कप्तान वापसी हुई और आते ही उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 20, 2023 21:32 IST, Updated : Apr 20, 2023 21:35 IST
Virat Kohli, Rohit Sharma
Image Source : PTI, TWITTER विराट कोहली और रोहित शर्मा

IPL 2023 के 27वें मुकाबले में आरसीबी और विराट कोहली के फैंस के लिए खुशियां झोली भरकर सामने आईं। पहले जहां इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए देखा गया। उसके बाद बल्लेबाजी में सबके चहेते खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से फिर रन निकले। उन्होंने छठे मैच में सीजन का चौथा पचासा जड़ दिया। इतना ही नहीं विराट कोहली के कप्तानी में आते ही आरसीबी की टीम नए जोश और अंदाज में नजर आई और टीम ने 174 रनों का स्कोर पंजाब किंग्स के बेहतरीन बैटिंग लाइन अप के खिलाफ आसानी से डिफेंड कर लिया। 

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने अपनी 67वीं जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 140 मैचों में कप्तानी की थी। यह बतौर कप्तान आईपीएल में उनका 141वां मैच था। इस मैच में विराट कोहली अपने पुराने जोश में नजर आए। उनकी कप्तानी में अक्सर कहा जाता है कि वह गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से मोहम्मद सिराज विराट कोहली की कप्तानी में अलग ही निखर कर लौटते हैं। ऐसा ही पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में देखा गया जब विराट कप्तान थे और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी पर थे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 67वां मैच जीता

Image Source : PTI
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 67वां मैच जीता

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने जहां कैप्टेंसी मिलते ही जीत के साथ वापसी की तो साथ ही रोहित शर्मा को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में एमएस धोनी टॉप पर हैं। जबकि गौतम गंभीर भी इस मामले में विराट कोहली से पीछे हैं। दरअसल यह मामला कि आईपीएल में किस कप्तान के अंडर सबसे ज्यादा 4- विकेट हॉल खिलाड़ियों ने झटके हैं। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में चार विकेट लिए। इसी के साथ इस मामले में विराट अब एमएस धोनी (23) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

IPL में एक खिलाड़ी की कप्तानी में सबसे ज्यादा 4-विकेट हॉल

  • 23 - एमएस धोनी
  • 15 - विराट कोहली
  • 14 - रोहित शर्मा
  • 12 - गौतम गंभीर

मैच के बाद विराट कोहली पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के साथ

Image Source : PTI
मैच के बाद विराट कोहली पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के साथ

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 137 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। डु प्लेसिस ने 84 और विराट ने 59 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब की टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर के शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके तो वानिंदु हसरंगा ने दो और हर्षल पटेल व वायन पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया। अंत में आरसीबी ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023 में RCB के खिलाड़ियों का दबदबा, विराट कोहली के कप्तान बनते ही मिली डबल खुशी

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी का रिकॉर्ड शो, RCB के लिए किया बड़ा कारनामा

विराट कोहली ने IPL में लगाया 'शतक', बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement