Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले दो मैचों में बैटिंग ना मिलने से विराट को हुआ बड़ा नुकसान, ये बड़ा रिकॉर्ड हो जाता चकनाचूर

पहले दो मैचों में बैटिंग ना मिलने से विराट को हुआ बड़ा नुकसान, ये बड़ा रिकॉर्ड हो जाता चकनाचूर

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली। इस वक्त विराट के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jul 31, 2023 21:05 IST, Updated : Jul 31, 2023 21:05 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY Virat Kohli

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है। पहले दो मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली रेस्ट पर रहे थे। जिसके चलते विराट एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से दूसरे वनडे में चूक गए। अब देखना होगा कि तीसरे वनडे में विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं।

विराट की नजरें इस रिकॉर्ड पर

बता दें कि विराट अपने वनडे करियर में 13 हजार रन पूरा करने के काफी करीब हैं। विराट इस वक्त 13000 रन से सिर्फ 102 रन पीछे हैं। लेकिन इस सीरीज के पहले वनडे में विराट की बल्लेबाजी ही नहीं की। वहीं दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी खेला ही नहीं। नहीं तो तीसरे वनडे से पहले ही शायद विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ भी देते। लेकिन अब विराट को तीसरे वनडे में ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शतक मारना होगा।  

सिर्फ ये दिग्गज कर पाए हैं कारनामा

विराट कोहली ने अपने 15 साल के वनडे करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने 275 वनडे मुकाबलों की 265 पारियों में 12898 रन बनाए हैं। यानी वह 102 रन और बनाते ही वनडे क्रिकेट में 13000 का आंकड़ा छू लेंगे। वनडे क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या समेत सिर्फ चार खिलाड़ी ही यह आंकड़ा छू पाए हैं। यानी विराट कोहली ऐसे पांचवें खिलाड़ी बनने की दहलीज पर हैं। 

इस साल वनडे वर्ल्ड कप, वनडे एशिया कप समेत बड़े टूर्नामेंट हैं तो वनडे क्रिकेट में विराट के फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी। साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो शतक भी लगाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement