Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के पास ODI में बड़ा कारनामा करने का मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं कमाल

विराट कोहली के पास ODI में बड़ा कारनामा करने का मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं कमाल

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दौरान एक महारिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 96 रनों की जरूरत है। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 13, 2025 21:06 IST, Updated : Jan 13, 2025 21:51 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। वहीं वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान होने बाकी है। वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर से वाइट बॉल में एक्शन में नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

विराट कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। विराट कोहली इसी बीच एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरा करने से सिर्फ कुछ ही रन दूर हैं। विराट कोहली के नाम इस वक्त वनडे फॉर्मेट में कुल 13906 रन दर्ज हैं। ऐसे में विराट कोहली अगर आगामी सीरीज में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों में 94 रन बना लेते हैं तब उनके 14000 रन पूरे हो जाएंगे।

सिर्फ दो ही बल्लेबाज कर सके ऐसा

वनडे क्रिकेट में कई महान बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। आपको बता दें कि दुनिया में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 14000 से ज्यादा दर्ज किए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा का नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में 18426 रन और कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  1. सचिन तेंदुलकर - 18426 रन
  2. कुमार संगकारा - 14234 पन
  3. विराट कोहली - 13906 रन
  4. रिकी पोंटिंग - 13704 रन
  5. सनथ जयसूर्या - 13430 रन

यह भी पढ़ें

PSL 2025 के ड्रॉफ्ट में FAB 4 का ये खिलाड़ी पहले रहा अनसोल्ड, फिर कराची किंग्स ने दे दिया मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म को ठहराया जिम्मेदार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement