Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. HBD Virat Kohli: 36 साल के हुए किंग कोहली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट वापसी की उम्मीद

HBD Virat Kohli: 36 साल के हुए किंग कोहली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट वापसी की उम्मीद

HBD Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं। विराट ने टीम इंडिया के लिए कई महान रिकॉर्ड बनाए हैं। जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 05, 2024 10:26 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

भारत के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में कुछ ही खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली उनमें से एक हैं। विराट कोहली आज यानी कि 05 नवंबर 2024 को 36 साल के हो गए हैं। विराट कोहली का करियर काफी कमाल का रहा है। हालांकि क्रिकेट के किंग इस वक्त अपने खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली पूरी तरह से फेल रहे। विराट कोहली से फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में हमेशा बेस्ट रहे हैं कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद है कि विराट कोहली वापसी करेंगे। बुरे समय से वापसी करने के लिए विराट कोहली को जल्द ही कुछ अलग करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 15.5 की औसत से 93 रन बनाए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया में वापसी करेंगे।

विराट कोहली अपनी वापसी के लिए जाने जाते रहे हैं। साल 2011 की बात करें। उस वक्त खराब फॉर्म से गुजरने के कारण विराट कोहली के टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की बातें की जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती है और विराट कोहली पूरी तरह से तस्वीरें बदल देते हैं। जिस विराट कोहली को लेकर अब तक न्यूज हेडलाइन बन रही थी कि उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करने देना चाहिए। उसी विराट को आने वाले कल का भविष्य बताया जाने लगा। कुछ ऐसा ही साल 2014 में देखने को मिली। इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहद ही खराब सीरीज के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में रनों की बारिश कर दी थी। ऐसे उनसे ऑस्ट्रेलिया में वापसी की उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार है प्रदर्शन

विराट कोहली ने हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में काफी कमला का प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 मैचों की 25 पारियों में 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.08 का रहा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ा है। उनके आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह सभी रन भारत में बनाए हो। ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली का बेस्ट एक बार फिर से निकाल सकता है। 

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की हार से क्या जाग जाएगा भारत? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement