
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला उनसे कुछ रूठा हुआ है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वे अपना फार्म वापस पा लेंगे और धमाकेदार तरीके से रन बनाएंगे, लेकिन पहले मैच में तो कम से कम ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि वे फील्ड में कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे चर्चा का विषय बन जाते हैं। अब विराट कोहली जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे तो वे नया कीर्तिमान बना सकते हैं। हालांकि हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, उसकी वे बराबरी तो कर चुके हैं, लेकिन तोड़ना अभी बाकी है।
विराट कोहली वनडे में अब तक पकड़ चुके हैं 156 कैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा। टीम इंडिया का कैंप तो पहले से ही दुबई में लगा हुआ है। अब पाकिस्तानी टीम भी कराची से दुबई पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इस दौरान कोहली का बल्ले से तो ज्यादा योगदान नहीं आया, लेकिन फील्डिंग करते वक्त उन्होंने एक कैच जरूर लपका। अब उनके कुल कैचों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के बराबर पहुंचे विराट कोहली
भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन हुआ करते थे। लेकिन अब विराट कोहली उनके बराबर पहुंच गए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे में 334 मैच खेलकर 156 कैच पकड़े थे। अब विराट कोहली ने 298 मैच खेलकर ही इतने कैच लपक लिए हैं। यानी विराट कोहली को अभी अजहरुद्दीन से आगे निकलने के लिए एक और सफलता चाहिए। हालांकि मैच कम खेलने के कारण विराट कोहली ही अभी नंबर एक पर हैं। अजहरुद्दीन ने अपना आखिरी कैच साल 2000 में पकड़ा था। यानी तब से करीब 25 साल गुजर गए, लेकिन कोई भी उन्हें पीछे नहीं कर पाया। अब इतने लंबे समय बाद अजहर कर रिकॉर्ड टूट सकता है।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैचों के बाद नंबर आता है सचिन तेंदुलकर का। उन्होंने 463 मैच खेलकर 140 कैच पकड़े हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ हैं। 340 मैच खेलकर 124 कैच लिए हैं। यहां ध्यान रखिएगा कि यहां हम बतौर फील्डर सबसे कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। कीपर के तौर पर जो कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े अलग होते हैं। एमएस धोनी ने ही वनडे में 350 मैच खेलकर 321 कैच लिए हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने जड़ी अनोखी सेंचुरी, जो काम सौरव गांगुली भी नहीं कर पाए, वो कर दिखाया
टीम इंडिया पहला मैच जीती, लेकिन आखिर क्यों बज गई खतरे की घंटी