Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL इतिहास के बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंचे विराट कोहली, करना होगा केवल इतना काम

IPL इतिहास के बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंचे विराट कोहली, करना होगा केवल इतना काम

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल 29 रनों की जरूरत है। वे सात हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के अकेले बैटर पहले से ही हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 20, 2024 16:42 IST
virat kohli - India TV Hindi
Image Source : PTI IPL इतिहास के बड़े कीर्तिमान के करीब पहुंचे विराट कोहली

Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वैसे तो वे तगड़े दावेदार हैं, लेकिन फिर भी अभी कुछ मैच बचे हुए हैं और इस दौरान कुछ उलटफेर हो सकता है। इस बीच कोहली की नजर आईपीएल इतिहास के ऐसे कीर्तिमान पर है, जहां ​अब तक कोई भी पहुंचा नहीं है। क्या कोहली इसे छू पाएंगे। 

विराट कोहली आईपीएल में बना चुके हैं 7971 रन 

विराट कोहली अब तक आईपीएल में कुल मिलाकर 7971 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने 251 मैचों की 243 पारियां खेली हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है। विराट कोहली ने आईपीएल में 38.69 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 131.95 का है। वे अब तक इस टूर्नामेंट में 8 शतक ओर 55 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अपने 8000 रन पूरे कर सकते हैं, जिसके वे बेहद करीब हैं। 

7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज 

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका बल्ला किस तरह से चलता है, ये बात इसी से समझी जा सकती है कि दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 6769 रन बनाए हैं। यानी हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली अकेले बल्लेबाज हैं, अब उनके पास मौका है कि वे 8 हजार रन भी पूरे करें। इससे वे अब महज 29 रन ही पीछे हैं। 

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका 

आरसीबी की टीम ने आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब आरसीबी का मुकाबला एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि उस मैच में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आएगी और वे आठ हजार रन पूरे कर सकते हैं। उस मैच को अगर टीम जीत जाती है तो फिर उन्हें क्वालिफायर 2 खेलने का भी मौका मिलेगा। अगर वे 29 रन बना लेते हैं तो इसी साल 8 हजार रन तक पहुंच जाएंगे, लेकिन अगर चूक गए तो फिर अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। देखना होगा कि अगले मैच में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पहली बार इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टी20 इंटरनेशनल मैच

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में ​हर्षल पटेल सबसे आगे, अब ये गेंदबाज दे सकता है चुनौती

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement