Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

विराट कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए लेकिन फिर नया इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 01, 2024 17:44 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने 5 वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले। 

न्यूजीलैंड के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन एक बार फिर सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने निराश किया। रोहित 7वें ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने सिर्फ 18 रनों का योगदान दिया। रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जायसवाल के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज डक पर आउट हो गए। 

बैक टू बैक 2 बल्लेबाजों के आउट होने से टीम इंडिया प्रैशर में आ गई जिसको कम करने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह बहुत ही अनलकी रहे। सिंगल चुराने के चक्कर में कोहली रन आउट हो गए। कोहली भले ही 4 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 2 बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। दरअसल, कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 600 पारी पूरी कर ली। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारी खेलने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले एक्टिव क्रिकेटर

  • 600 - विराट कोहली 
  • 518 - मुश्फिकुर रहीम 
  • 518 - रोहित शर्मा 
  • 491 - शाकिब अल हसन 
  • 470 - एंजेलो मैथ्यूज

कोहली सिर्फ तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 600 इंटरनेशनल पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भारत की तरफ से ये बड़ा कारनामा किया था। यही नहीं, वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर

  • सचिन तेंदुलकर- 782
  • राहुल द्रविड़- 605
  • विराट कोहली- 600
  • एमएस धोनी- 526
  • रोहित शर्मा- 518

यही नहीं, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले सचिन के नाम 600 पारियों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड था। कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 600 पारियों के बाद 27 हजार से ज्यादा रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारियों के बाद बनाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 27133 - विराट कोहली* 
  • 26020 - सचिन तेंदुलकर 
  • 25386 - रिकी पोंटिंग 
  • 25212 - जैक कैलिस 
  • 24884 - कुमार संगकारा 
  • 24097 - राहुल द्रविड़ 
  • 21815 - महेला जयवर्धने 
  • 19917 - सनथ जयसूर्या

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: विकेट के लिए तरस गए आर अश्विन, लेकिन फिर भी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement