इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच एलिमिनेटेर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से 24 गेंदों में 33 रनों की पारी देखने को मिली। अपनी इस पारी के दम पर कोहली ने आईपीएल में एक बड़े आंकड़े को पार कर लिया। इस सीजन कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 700 से अधिक रन बनाए हैं।
आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जैसे ही विराट कोहली ने अपनी पारी का 29वां रन पूरा किया वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। कोहली ने मुकाबला अपने आईपीएल करियर के 252वें मैच में हासिल किया है। कोहली अभी तक आईपीएल में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले हैं, जिसके बाद वह इस टी20 लीग में भी एक टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल में 6000 रनों का आंकड़ा पूरा करने के बाद से अब तक कोहली को कोई भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रनों के मामले में आईपीएल में पीछे नहीं छोड़ सका है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 8004 रन
शिखर धवन - 6769 रन
रोहित शर्मा - 6628
डेविड वॉर्नर - 6565
सुरेश रैना - 5528
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली के बल्ले से 15 पारियों में 741 रन देखने को मिले, जिसके बाद अब वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीजन में 17 पारियों में 735 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए इस प्लेयर के सामने आई बड़ी रुकावट, नहीं मिल पाया वीजा