Highlights
- कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी
- टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का पहला शतक
- एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने विराट कोहली
Asia Cup Leading Run Scorer: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की शानदार पारी खेली। इस दमदार पारी के साथ विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने करीब 1000 से अधिक दिनों के फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए अपना 71वां शतक लगाया। इस शतकीय पारी के बाद विराट ने रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
अगर ओवरऑल बात करें तो विराट कोहली अब बस इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर सनथ जयसूर्या और दूसरे नंबर पर काबिज सनथ जयसूर्या से ही पीछे हैं। खास बात यह कि यह दोनों ही खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और कोहली व संगकारा के रनों में बस थोड़ा सा ही अंतर है। वहीं रोहित शर्मा जो पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलकर लीडिंग भारतीय रन स्कोरर बने थे अब वह विराट से पीछे हो गए हैं।
हालांकि, विराट और रोहित के एशिया कप के रनों में मामूली अंतर ही है। टॉप-5 में से तीन खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं सिर्फ विराट और रोहित ही मौजूदा समय में खेल रहे हैं। अगर टॉप-5 भारतीयों की बात करें तो उसमें भी कुछ ऐसा ही है। पहले और दूसरे स्थान पर तो कोहली और रोहित ही हैं। उसके बाद तीसरे पर हैं सचिन तेंदुलकर, चौथे पर हैं एमएस धोनी (648) और पांचवें पर हैं गौतम गंभीर (573 रन)।
एशिया कप के टॉप-5 स्कोरर
- सनथ जयसूर्या- 1220
- कुमार संगकारा- 1075
- विराट कोहली- 1042
- रोहित शर्मा- 1016
- सचिन तेंदुलकर- 971
रिकी पॉन्टिंग के भी बराबर पहुंचे विराट
इतना ही नहीं अगर ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने 71वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली है। विराट के नाम अब 43 वनडे, 27 टेस्ट और 1 टी20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हो गए हैं। उनसे ऊपर इस मामले में बस मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं। इसके अलावा विराट कोहली के नाम 8074 टेस्ट रन, 12344 वनडे रन और 3584 टी20 रन भी दर्ज हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
Dhanashree Verma: 'अकेले लड़ने के लिए मजबूत बनो..', धनश्री वर्मा का पोस्ट और Video फिर हुआ वायरल
T20 World Cup 2022 : इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह ने फंसाया पेंच