
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ हो गया है, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम की तरफ से मैदान पर खेलने उतरे विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने टी20 करियर में हासिल की। कोहली का ये 400वां टी20 मैच है जिसमें वह इस आंकड़े को हासिल करने वाले अब तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित और दिनेश कार्तिक के क्लब में शामिल हुए विराट कोहली
भारत के लिए अब तक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले रोहित शर्मा ने खेले हैं, जिसमें वह अब तक इस फॉर्मेट में 448 मैच खेल चुके हैं, वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जो टी20 फॉर्मेट में कुल 412 मुकाबले खेल चुके हैं। कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने कुल अब तक 400 मैच खेले हैं। कोहली ने आरसीबी की तरफ से जहां 268 मैच खेले हैं तो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 127 मैच दर्ज हैं, इसके अलावा दिल्ली टीम की तरफ से भी कोहली ने 5 मैच खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा - 448 मैच
दिनेश कार्तिक - 412 मैच
विराट कोहली - 400 मैच
एमएस धोनी - 391 मैच
सुरेश रैना - 336 मैच
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल होने से 28 रन दूर कोहली
विराट कोहली ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 12886 रन बनाए हैं, जिसमें यदि वह केकेआर के खिलाफ जारी इस मैच में 28 रन और बना लेते हैं तो टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल हो जाएंगे। कोहली अभी फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिसमें उनके नाम 8000 से ज्यादा रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
SRH vs RR: गेंदबाज या बल्लेबाज हैदराबाद की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने अपने पद से दिया इस्तीफा, 9 साल तक संभाली जिम्मेदारी