Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: विराट कोहली ने T20I में वापसी करते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर

IND vs AFG: विराट कोहली ने T20I में वापसी करते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 14 महीनों के बाद भारत के लिए टी20 मैच खेला। उन्होंने टी20 में वापसी करते हुए एक शानदारप पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 14, 2024 22:01 IST, Updated : Jan 14, 2024 22:01 IST
virat kohli
Image Source : BCCI विराट कोहली ने T20I में वापसी करते ही रचा इतिहास

Virat Kohli IND vs AFG: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। ये मैच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए काफी खास रहा। उन्होंने 14 महीनों के बाद टी20I क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने टी20I में वापसी करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा 

विराट कोहली ने इस मैच में 181.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 29 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 चौके निकले। इसी के साथ उन्होंने टी20I में चेज करते हुए 2000 रन पूरे किए। अब टी20I में टारगेट का चेज करते हुए विराट कोहली के नाम 2012 रन हो गए हैं। टी20I में टारगेट का चेज करते हुए विराट से ज्यादा रन सिर्फ पॉल स्ट्रर्लिंग के नाम हैं। पॉल स्ट्रर्लिंग ने चेज करते हुए 2074 रन बनाए हैं। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक T20I रन

  • 2074- पॉल स्टर्लिंग 
  • 2000- विराट कोहली
  • 1788 -  डेविड वॉर्नर 
  • 1628- बाबर आजम
  • 1465- रोहित शर्मा 

ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज 

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टारगेट का चेज करते हुए 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में भी टारगेट का चेज करते हुए 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में तो विराट ने टारगेट का चेज करते हुए 7794 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 27 शतक भी जड़े हैं। 

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा 

टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए थे। इस पारी में गुलबदीन नैब ने 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में गुलबदीन नैब के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के जड़े। लेकिन शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल की विस्फोटक पारी ने इस टारगेट को छोटा बना दिया। यशस्वी जयसवाल ने 68 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे 63 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: अफगानिस्तान ने 3 दिन में ही तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बना दिया इतना बड़ा स्कोर

IND vs AFG: रोहित शर्मा को लगी किसकी नजर, लगातार दूसरे मैच में हुआ ऐसा हाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement