Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिर कोहली को हुआ क्या? ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से रहे फ्लॉप, टीम के लिए बढ़ाई परेशानी!

आखिर कोहली को हुआ क्या? ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से रहे फ्लॉप, टीम के लिए बढ़ाई परेशानी!

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से पहले टेस्ट मैच में तो एक शतक आया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला शांत है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 04, 2025 23:50 IST, Updated : Jan 05, 2025 15:36 IST
विराट कोहली
Image Source : GETTY विराट कोहली

Virat Kohli: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद विराट कोहली भारतीय बैटिंग ऑर्डर की धुरी रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। लेकिन कोहली मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। टेस्ट सीरीज में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। तब वह विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। कोहली का अपना एक रुतबा है, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह भी तब जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना पसंद है। ऐसे में सभी भारतवासियों के जेहन में प्रश्न कौंध रहा है कि क्या कोहली को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलेगा या नहीं। क्योंकि रोहित शर्मा ने तो खुद पांचवें टेस्ट से रेस्ट लिया है। 

लगातार ऑफ स्टंप की गेंदों पर हुए थे आउट

विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आठवीं बार स्लिप में कैच थमाया तो खुद पर चिल्लाए और अपनी जांघ पर मुक्का मारा। 36 साल के कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ऑफ स्टंप से बाहर जाती स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। उनकी यह समस्या सुलझने की नाम ही नहीं ले रही जो तकनीकी से ज्यादा मानसिक है। लगातार एक ही तरीके से आउट होने से गेंदबाजों के लिए अब उन्हें परेशान करना मुश्किल नहीं रह गया है। उनके ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ की आदत को खुद कोहली क्या टीम मैनेजमेंट भी नहीं समझ पा रहा है कि इतना दिग्गज बल्लेबाज हर बार एक ही गलती क्यों दोहरा रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से रहे फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बार बार कह रहे हैं कि वह अभी और खेल सकते हैं। लेकिन एक पूर्व सेलेक्टर ने पूछा कि कोहली जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में अपना दावा कैसे पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स के लिए आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली को चुनना कठिन होगा। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं है तो उनका चयन किस आधार पर होगा।

विराट कोहली ने मौजूदा सीरीज में 5 टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक लगा पाए हैं। सूत्रों की मानें तो कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलने का भी इरादा नहीं है जो 23 जनवरी से शुरू होना है। कोहली अधिकांश समय लंदन में अपने नये घर में रहते हैं और नेशनल टीम के साथ या आईपीएल खेलने के लिए ही आते हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

'बुमराह फिट नहीं, तो 200 का स्कोर भी काफी नहीं', तेज गेंदबाज की फिटनेस पर गावस्कर का बड़ा बयान

IND vs AUS: कोंस्टास को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का आया बयान, कहा - टीम इंडिया के जश्न मनाने का तरीका डराने वाला था

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement