भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का अहम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। टीम इंडिया ने इस मैच में अपना पहला विकेट जल्द ही शुभमन गिल के रूप में 26 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे विराट कोहली से सभी को एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 9 लगातार डॉट गेंदे खेलने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली को ड्रेसिंग रूम में खुद पर गुस्सा जाहिर करते हुए देखा गया। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।
कोहली ने गुस्से में सोफे पर पटका हाथ
विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास में पहली बार डक पर आउट हुए। डेविड विली की गेंद पर कोहली ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद अधिक उछाल लेने की वजह से उनका कैच मिडऑफ बेन स्टोक्स ने पकड़ लिया। इस तरह से आउट होने के बाद कोहली को काफी निराश देखा गया। वहीं ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद कोहली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह गुस्से में अपने हाथ को सोफे पर तेजी के साथ पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोहली का विकेट गिरने से भारतीय टीम की पारी का पूरा दबाव कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर आ गया था, जिन्होंने निराश नहीं करते हुए 87 रनों की अहम पारी खेली।
कोहली के अलावा गिल, श्रेयस और जडेजा ने भी किया निराश
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों 229 रन बना सकी, इसमें कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 49 रनों की अहम पारी खेली। वहीं शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा सभी ने बल्लेबाजी में निराश किया। गिल जहां 9 रन, अय्यर 4 रन तो वहीं जडेजा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं केएल राहुल ने इस मैच में जरूर 39 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, जानिए इसके पीछे की वजह
World Cup में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा, खराब रिकॉर्ड में की सचिन की बराबरी