Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली ने द्रविड़ नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ के इन 3 लोगों को दिया सफलता का श्रेय, शुभमन गिल ने भी कही यह बात

कोहली ने द्रविड़ नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ के इन 3 लोगों को दिया सफलता का श्रेय, शुभमन गिल ने भी कही यह बात

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक लगाए। पिछले 4 वनडे मैचों में यह उनका तीसरा शतक था।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Jan 16, 2023 17:21 IST, Updated : Jan 16, 2023 17:21 IST
शुभमन गिल और विराट...
Image Source : AP शुभमन गिल और विराट कोहली

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले वनडे में गुवाहाटी में 113 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 166 रन बनाए। इस सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल 283 रन निकले और उनका औसत भी 140 से अधिक का रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मैच के बाद विराट से तीसरे वनडे के दूसरे शतकवीर शुभमन गिल ने बातचीत की। दोनों की इस बातचीत का वीडियो बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली और गिल दोनों ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के बैटिंग कोच या हेड कोच से पहले खास तीन लोगों को दिया।

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वो तीन शख्स हैं कौन। उनके नाम भी बताएंगे, उससे पहले थोड़ा और जानते हैं कि विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच और क्या-क्या बातें हुईं। इस वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले शुभमन विराट के श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन को बताते हैं। जिस पर विराट कहते हैं कि, बहुत समय के बाद ऐसा हुआ है कि एक साल में मुझे ऐसी शुरुआत मिली हो। अब मुझे खेलने में अच्छा लग रहा है और मैं भी अपने टच में हूं। वर्ल्ड कप के साल में ऐसा होना अच्छी बात है। आगे विराट और गिल इस वीडियो में उन तीन खास लोगों को लेकर आ जाते हैं जिनका जिक्र हमने खबर की शुरुआत में किया।

कौन हैं वो शख्स जिन्हें विराट ने दिया श्रेय?

भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी, नुवान सेनेविरत्ने और डी राघवेंद्र को अपनी सफलता का श्रेय दिया। इन तीनों की तारीफ करते हुए विराट बोले कि, अगर ईमानदारी से कहूं तो मेरी राय में इन तीनों ने हमें हर बार विश्व स्तरीय अभ्यास करवाया है। यह तीनों ही हमें नेट्स में 145 या 150 किमी प्रति घंटे की गति वाली गेंदबाजी का प्रयास करवाते हैं। हमेशा यह लोग हमें आउट करने की कोशिश करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हर कठिन से कठिन गेंदों के सामने हम प्रैक्टिस कर पाएं। मैं जहां पर था और अपने करियर में आज जहां हूं इनका इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी आगे इन तीनों के बारे में अपनी राय रखी। शुभमन गिल भी भारतीय टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञों की जमकर तारीफ कर रहे थे। गिल ने हंसते हुए कहा, इन तीन लोगों ने मिलकर 1200 से 1500 विकेट बहुत आसानी से हासिल कर लिए होंगे। उन्होंने काफी मेहनत की है और मैच से पहले अभ्यास करने के लिए हमें हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किया है। ये वे लोग हैं जो हमें विश्वास दिलाते हैं कि हम इस स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय टीम अब 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें:-

ICC Rankings: विराट कोहली बनेंगे वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर आजम की कुर्सी पर मंडराया खतरा!

हमारा संजू किधर है? सैमसन पर फैंस के सवाल का सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल जीतने वाला जवाब; देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement