Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली को मिली दिल्ली की टीम में जगह, क्या 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी?

विराट कोहली को मिली दिल्ली की टीम में जगह, क्या 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी?

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चेन्नई में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। अब दूसरे टेस्ट का 27 सितंबर से कानपुर में आगाज होगा। इस बीच कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: September 25, 2024 9:35 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं। साल 2018 के बाद यह पहली बार है जब कोहली को दिल्ली की संभावित रणजी टीम में शामिल किया गया है। कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012-13 सीजन में खेली थी। उस सीजन कोहली ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में शिरकत की थी। अब एक बार फिर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली को दिल्ली के रणजी ट्रॉफी संभावितों में शामिल किया गया है। हालांकि कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने की संभावना कम ही है क्योंकी वह टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।

दिल्ली की संभावित टीम में शामिल पंत और कोहली

दरअसल, जब रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन होगा तब विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इसके बाद वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। ऐसे में कोहली का रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना थोड़ा चौंकाने वाला है। कोहली ही नहीं ऋषभ पंत को भी रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। ऋषभ पंत हाल ही में पुरानी दिल्ली-6 के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का उद्घाटन मैच खेलते नजर आए थे।

बता दें, रणजी ट्रॉफी 2024-25 का 11 अक्टूबर से आगाज होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 22 नवंबर से होगा। हालांकि इन 2 सीरीज के बीच में T20I सीरीज भी खेली जाएगी तो ऐसे में कोहली के पास रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका होगा। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित लिस्ट: विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी, आर्यन राणा , भगवान सिंह, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष डोसेजा , अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन, अजय गुलिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement