Virat Kohli Records: विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से रनों का अंबार लगाते हुए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट अब एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले विराट कोहली पूर्व श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने (12650) से 62 रन पीछे थे और लिस्ट में छठे नंबर पर थे। लेकिन तिरुवनन्तपुरम में उतरने के बाद उन्होंने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की और जयवर्धने को पीछे छोड़ने में सफल रहे। विराट यहीं नहीं रुके और सीरीज की दूसरी सेंचुरी लगाते हुए अपना 46वां वनडे शतक भी पूरा किया।
वनडे में सर्वाधिक रन:
- सचिन तेंदुलकर: 18426
- कुमार संगकारा: 14234
- रिकी पोंटिंग: 13704
- सनथ जयसूर्या: 13430
- विराट कोहली: 12708*
बता दें कि विराट कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 73 शतक हो चुके हैं और सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (100) के नाम दर्ज हैं। विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की बात करें तो उनके अब 24700 से अधिक रन हो गए हैं और वह यहां लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर: 34357
- कुमार संगकारा: 28016
- रिकी पोंटिंग: 27483
- महेला जयवर्धने: 25957
- जैक्स कैलिस: 25534
- विराट कोहली: 24715*