टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपने रंग में नजर आ रहे हैं। अपने 100 वें टेस्ट के पहले ही दिन उन्हें बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आने का मौका मिला और वे इस दौरान अच्छे टच में भी नजर आए। विराट कोहली आज भी अपने पुराने ही नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। विराट कोहली ने आज आते ही शानदार और क्लासिकल स्ट्रोक लगाए तो मोहाली में मैच देख रहे दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और उनका उत्साहबर्धन भी किया। विराट कोहली आज उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब दूसरे विकेट के तौर पर मयंक अग्रवाल आउट हुए। विकेट गिरने के बाद भी भारतीय दर्शक खुश थे, क्योंकि विराट कोहली को अब बल्लेबाजी के लिए आना था। इस बीच विराट कोहली ने अपने 100 वें टेस्ट में एक और बड़ी उप्लब्धि हासिल कर ली है। वे टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन बनाने वाले भारत के छठे बललेबाज बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा भारत के लिए टेस्ट रन
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन महान सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 13265 रन दर्ज हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 10122 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दस हजार से ज्यादा रन नहीं बना सका है। हालांकि विराट कोहली से आगे अभी इन तीन बल्लेबाजों के अलावा दो और खिलाड़ी हैं। वीवीएस लक्ष्मण के नाम 8781 रन हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 103 मैचों में 8503 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली ने आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली का औसत 50 से ज्यादा का है, वहीं उनके नाम अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर : 15,921 रन
राहुल द्रविड़ : 13,265 रन
सुनील गावस्कर : 10,122 रन
वीवीएस लक्ष्मण : 8,781 रन
वीरेंद्र सहवाग : 8,503 रन
विराट कोहली : 8,000
8000 रन तक सबसे तेज पहुंचने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर : 154
राहुल द्रविड़ : 158
वीरेंद्र सहवाग : 160
सुनील गावस्कर : 166
विराट कोहली : 169
100वें मैच में आठ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग : साल 2006 बनाम दक्षिण अफ्रीका सिडनी
विराट कोहली : साल 2022 : बनाम श्रीलंका : मोहाली