Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक

16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक

Virat Kohli Career: विराट कोहली ने आज से 16 साल पहले ही पहला इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने अपने पहले ही मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 18, 2024 13:40 IST
Virat Kohli, Suresh Raina And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli, Suresh Raina And Rohit Sharma

Virat Kohli: विराट कोहली! आज ये नाम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। कोहली को खेलते देखकर ही करोड़ों युवा प्लेयर क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोचते हैं। अगर सचिन तेंदुलकर के हिमालय जैसे रिकॉर्ड्स के पास कोई प्लेयर पहुंच पाया है, तो वह कोहली ही हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा और दशा दी। उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में होती है। उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है, जो दूसरों के मिशाल बन गई। मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। मैदान पर उनकी आक्रामकता ही पहचान है। आज के दिन ही 16 साल पहले साल 2008 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और आज वह उसके बेताज बादशाह बन चुके हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ किया था ODI डेब्यू

18 अगस्त 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहला ODI मैच खेला था। तब उन्होंने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। उन्होंने पहले वनडे मैच में 22 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था। जब कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, तब टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। कोहली ने जिस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन में से 9 प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ही सिर्फ ऐसे प्लेयर हैं, जो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं।

कोहली के डेब्यू मैच की Playing 11: 

गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल। 

T20I इंटरनेशनल ले चुके रिटायरमेंट

विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था। वह साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कैप्टन रह चुके हैं। इसके वह अलावा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबस सफल कप्तान भी हैं। साल 2008 में वनडे में डेब्यू करने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में साल 2010 में और टेस्ट में साल 2011 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुके हैं। साल 2024 में ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। 

तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं 80 शतक

विराट कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन, वनडे में 13906 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 80 शतक दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

हो गया बड़ा ऐलान, साल 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर इन 2 टीमों के बीच होगा मुकाबला

रोहित-विराट अभी तक नहीं कर पाए ऐसा कमाल, बाबर ये रिकॉर्ड बनाने वाले बन सकते हैं पहले एशियाई प्लेयर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement