Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरकार विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

आखिरकार विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs SA: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 101 रन बनाए और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कोहली की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 06, 2023 10:43 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली की गिनती भारत के महान खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही और धमाकेदार पारी के कारण ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया। 

विराट कोहली ने किया कमाल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। लेकिन रोहित 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाल ली। उन्होंने क्लासिक पारी खेलते हुए 121 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 10 चौके लगाए। उनका वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने भी वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे। इसके अलावा लिमिटेड ओवर के क्रिकेट (इंटरनेशनल क्रिकेट) में कोहली के 50 शतक हो गए हैं। उन्होंने 49 शतक ODI में और 1 शतक T20I में लगाया है। इसी के साथ वह लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी: 

विराट कोहली- 50 शतक, ODI-49 और T20I-1 

सचिन तेंदुलकर- 49 शतक, ODI-49 और T20I-0 
रोहित शर्मा- 35 शतक, ODI-31 और T20I-4
रिकी पोंटिंग- 30 शतक,  ODI-30 और T20I-0

मौजूदा वर्ल्ड कप में लगाए दो शतक 

पिछले दशक में विराट कोहली ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वह भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

'मैं उन्हें क्यों बधाई दूं'? कोहली के शतक पर श्रीलंकाई कप्तान ने कही चुभने वाली बात

अगले मैचों में भारत की Playing 11 में होगा बदलाव? जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने किया बिल्कुल साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement