IND vs SA Boxing Day Test: भारत-साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। विराट कोहली इस पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट ने अच्छी शुरुआत का नहीं उठाया फायदा
विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 5 चौके जड़े। विराट के बल्ले से ये 38 रन काफी सही समय पर आए। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि वह अच्छी शुरुआत को बडे़ स्कोर में नहीं बदल सके और दूसरे सेशन में अपना विकेट गंवा बैठे।
हेड कोच राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
इस छोटी पारी के साथ विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस मैच से पहले 1236 रन बनाए थे। वहीं, राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 1252 रन बनाए थे। अब विराट कोहली के टेस्ट में साउथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1274 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में 1741 रन के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।
टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर 1741 रन
- वीरेंद्र सहवाग 1306 रन
- विराट कोहली 1274 रन
- राहुल द्रविड़ 1252 रन
- वीवीएस लक्ष्मण 976 रन
ये भी पढ़ें
IND vs SA: केएल राहुल का साउथ अफ्रीका में बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी
IND vs SA के बीच टेस्ट में पहले दिन बने ये कीर्तिमान, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल