Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Virandeep Singh: मलेशिया के बल्लेबाज ने तोड़ दिया बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका ऐसा

Virandeep Singh: मलेशिया के बल्लेबाज ने तोड़ दिया बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका ऐसा

T20 World Cup 2024 Asia Qualifier: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खेले जा रहे एशियाई क्वॉलिफायर के दौरान मलेशिया के एक बल्लेबाज ने बाबर आजम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 31, 2023 17:08 IST, Updated : Oct 31, 2023 17:08 IST
babar azam
Image Source : GETTY मलेशिया के बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड

 

Youngest Player To Score 2000 T20I Runs: भारत में इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। वहीं, नेपाल में  8 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एशियाई क्वॉलिफायर के मैच खेले जा रहे हैं। इन 8 टीमों में से 2 टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट के बीच मलेशिया के एक बल्लेबाज ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

मलेशिया के बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एशियाई क्वॉलिफायर का 7वां मैच नेपाल और मलेशिया के बीच खेला गया। इस मैच में मलेशिया के बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर केवल 4 रनों की पारी खेली। लेकिन इस छोटी पारी के दौरान भी वीरनदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने ये कारनामा 24 साल की उम्र में किया। इसी के साथ वीरनदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था। बाबर आजम ने 26 साल की उम्र में ये कारनामा किया था। 

इस मामले में भी बाबर को छोड़ा पीछे

खास बात ये है कि बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए अपने डेब्यू के बाद 4 साल 230 दिन का समय लिया था। लेकिन  मलेशिया के बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने ये कारनामा  4 साल और 128 दिन में ही कर दिखाया। ऐसे में वह कम समय में 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में भी बाबर आजम से आगे निकल गए। 

मलेशिया को हार का करना पड़ा सामना

नेपाल और मलेशिया के बीच खेले गए इस मैच में वीरनदीप सिंह की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में नेपाल ने 18 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल कर लिया। 

ये भी पढ़ें

ODI WC 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? ये रहे समीकरण

World Cup 2023 में इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पावरप्ले में गंवा दिए सबसे ज्यादा विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement