Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VHT 2024-25: क्वार्टर फाइनल की टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

VHT 2024-25: क्वार्टर फाइनल की टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी में अंतिम 8 टीमें तय हो गई हैं। टूर्नामेंट में अब 11 जनवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 10, 2025 10:19 IST, Updated : Jan 10, 2025 10:20 IST
Abhijeet Tomar
Image Source : BCCI DOMESTIC अभिजीत तोमर

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। क्वार्टर फाइनल की सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा, विदर्भ, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और बड़ौदा की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल राउंड में इन 8 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे और जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी।

राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया

इससे पहले सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने 9 जनवरी को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। तोमर ने कोटाम्बी स्टेडियम में 125 गेंद में 111 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान महिपाल लोमरोर (60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 160 रन की भागीदारी निभाई। इसके बावजूद राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु और भारत के मिस्ट्री स्पिनर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करते हुए 5 विकेट झटके लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ उनका ही प्रदर्शन नाकाफी साबित हुआ। 

हरियाणा ने बंगाल को दी मात

वहीं, मोतीबाग क्रिकेट मेदान पर हरियाणा ने पार्थ वत्स (62 रन) और निशांत संधू (64 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगाल को 72 रन से शिकस्त दी। इन दोनों ने अर्धशतक जड़ने के बाद दो दो विकेट भी झटके। हरियाणा शनिवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में गुजरात से भिड़ेगा। दो अन्य क्वार्टरफाइनल कर्नाटक और बड़ौदा तथा महाराष्ट्र और पंजाब के बीच खेले जाएंगे। सभी क्वार्टर फाइनल मैच वडोदरा में कोटाम्बी स्टेडियम और मोती बाग स्टेडियम में आयोजित होंगे।

क्वार्टर फाइनल मैचों का पूरा शेड्यूल:-

11 जनवरी 2025

  • महाराष्ट्र बनाम पंजाब: कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा (9:00 AM)
  • कर्नाटक बनाम बड़ौदा: मोती बाग स्टेडियम, वडोदरा (9:00 AM)

12 जनवरी 2025 

  • गुजरात बनाम हरियाणा: कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा (9:00 AM)
  • विदर्भ बनाम राजस्थान: मोती बाग स्टेडियम, वडोदरा (9:00 AM)

यह भी पढ़ें:

SA20: पहले ही मैच में 28 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, मलिंगा-बुमराह के खास क्लब में मारी एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिलेगा मौका, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement