Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी लगातार 6 चौके, एक ओवर में बटोरे 29 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी लगातार 6 चौके, एक ओवर में बटोरे 29 रन

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु के 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन का विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच में बल्ले से विस्फोटक अंदाज देखने को मिला, जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 6 चौके मारने के साथ कुल 29 रन बटोरे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 09, 2025 16:10 IST, Updated : Jan 09, 2025 16:17 IST
Narayan Jagadeesan
Image Source : BCCI DOMESTIC/X नारायण जदगीशन: विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में लगाए लगातार 6 चौके।

Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी 50 ओवर फॉर्मेट की विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें कई प्लेयर्स की नजरें अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह को बनाना है। इसी में वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाए तो वहीं उनकी टीम ने इस ओवर में कुल 29 रन बनाए। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर्स में 267 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करने तमिलनाडु की टीम उतरी थी।

अमन सिंह शेखावत के ओवर में जगदीशन ने लगाए लगातार 6 चौके

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 268 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने तुषार रहेजा और नारायण जगदीशन उतरे जिसमें दोनों ने मिलकर पहले ओवर में कुल 10 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान की तरफ से पारी का दूसरा ओवर करने आए अमन सिंह शेखावत के खिलाफ जगदीशन का बल्ले से रौद्र रूप देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद को अमन ने वाइड फेंक दिया जो सीधे बाउंड्री के लिए चली गई। इसके बाद जगदीशन में ओवर की पहली लीगल गेंद पर कट शॉट खेला जो थर्ड मैन की दिशा में चौके के लिए गई। दूसरी गेंद पर जगदीशन ने पॉइंट के ऊपर से चार रन बनाए, तीसरी गेंद पर फिर थर्ड मैन पर चौका आया, जबकि चौथी गेंद पर पॉइंट की दिशा में खेलते हुए चार रन बनाए। पांचवीं गेंद पर पुल जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर जगदीशन ने फ्लिक करने के साथ उसे चार रनों के लिए भेज दिया।

जगदीशन ने खेली 65 रनों की पारी

नारायण जगदीशन इस मुकाबले में 65 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए जिसके लिए उन्होंने कुल 52 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। नारायण ने अपनी इस पारी में 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन अब तक 6 पारियों में 60.60 के औसत से कुल 303 रन बना चुके हैं, जिसमें वह एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, अब एक महीने के लिए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement