विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आखिरी स्टेज खेला जा रहा है और एक बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में हैं। इस बल्लेबाज ने हर एक मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक भी जड़ा है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं। करुण नायर के फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में भी सेलेक्ट करने को लेकर बात उठने लगी है।
करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 6 पारियों में 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक जड़े हैं। वहीं उनका औसत 664 का है। राजस्थान के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में 82 गेंदों पर 122 रनों का पारी खेली है। करुण नायर का लिस्ट ए क्रिकेट में यह लगातार चौथा शतक है। इसी शतक के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
करुण नायर ने रविवार को लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चौथा शतक लगाकर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड स्थापित किया। अब वह इस फॉर्मेट में बैक-टू-बैक शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा, देवदत्त पडिक्कल और अल्वीरो पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के एन जगदीसन के नाम है। उन्होंने लगातार पांच शतक जड़े थे।
टीम सेमीफाइनल में पहुंचाया
नायर ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के खिलाफ विदर्भ के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नेतृत्व दिया। उनकी 82 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों की मदद से खेली गई आक्रामक 122 रनों की पारी ने विदर्भ को नौ विकेट से जीत दिलाई और टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने में मदद की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 122*, 112, 111*, 122*, 163*, 44* रनों की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी